दुनिया का पहला मामलाः ऑटोपायलट पर चल रही कार में महिला ने बच्चे को दिया जन्म

By अनिल शर्मा | Published: December 20, 2021 05:04 PM2021-12-20T17:04:39+5:302021-12-20T17:28:02+5:30

new baby on board Woman gives birth in front seat of tesla car on autopilot | दुनिया का पहला मामलाः ऑटोपायलट पर चल रही कार में महिला ने बच्चे को दिया जन्म

दुनिया का पहला मामलाः ऑटोपायलट पर चल रही कार में महिला ने बच्चे को दिया जन्म

Highlightsयिरान शेरी नाम की महिला को लेबर पेन तब शुरू हुआ जब वह अपने बच्चे को स्कूल छोडऩे जा रही थीरास्ते में ट्रैफिक था जिस वजह से वह अस्पताल भी नहीं जा सकती थीकार में मौजूद पति ने कार को ऑटोपायलट मोड पर डाला और बच्चे को जन्म देने में मदद की

अमेरिकाः एक अमेरिकी महिला ने टेस्ला कार में बच्चे को जन्म दिया है और ऑटोपायलट पर चल रही किसी इलेक्ट्रिक स्मार्ट कार में बच्चे के जन्म का यह 'दुनिया का पहला' मामला बताया जा रहा है। यिरान शेरी नाम की महिला को लेबर पेन तब शुरू हुआ जब वह अपने पति कीटिंग शेरी के साथ 3 साल के बेटे राफा को प्री-स्कूल ले जा रही थीं।

रास्ते में जबरदस्त ट्रैफिक जाम था। गाड़ी सड़कों पर रेंग रही थी। और यिरान को दर्द बेतहाशा हो रहा था। दंपति  को एहसास हुआ कि ऐसी स्थिति में वे नजदीक के किसी अस्पताल भी नहीं जा सकते। तब पति शेरी ने टेस्ला कार को नैविगेशन लगाकर ऑटोपायलट पर कर दी। 

द गार्जियन की एक रिपोर्ट के अनुसार, उसके बाद, उन्होंने अपनी पत्नी की देखभाल करते हुए एक हाथ धीरे से स्टीयरिंग पर रखा। इस दौरान इलेक्ट्रिक कार की अगली सीट पर यिरान ने अपनी बच्ची को जन्म दिया। डिलीवरी अब आधिकारिक तौर पर दुनिया की पहली 'टेस्ला बेबी' है। जब तक दंपति अस्पताल पहुंचे तब तक महिला बच्चे को जन्म दे चुकी थी। गर्भनाल को कार की आगे की सीट के ऊपर से काट कर अलग किया गया।

Web Title: new baby on board Woman gives birth in front seat of tesla car on autopilot

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे