NCP के शानदार प्रदर्शन के बाद बारिश में भाषण देते शरद पवार की तस्वीर हुई वायरल, पत्रकार ने लिखा- टाइगर अभी जिंदा है

By पल्लवी कुमारी | Updated: October 24, 2019 18:15 IST2019-10-24T18:15:43+5:302019-10-24T18:15:43+5:30

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2019:महाराष्ट्र की भी सभी 288 विधानसभा सीटों के रुझान आगे गए हैं। 162 सीटों पर बीजेपी और शिवसेना का गठबंधन आगे है, इनमें बीजेपी 101 और शिवसेना 58 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है। जबकि कांग्रेस 45 और एनसीपी 53 सीटों आगे चल रही है।

NCP Sharad Pawar rain picture goes viral after better performance Maharashtra Assembly Election | NCP के शानदार प्रदर्शन के बाद बारिश में भाषण देते शरद पवार की तस्वीर हुई वायरल, पत्रकार ने लिखा- टाइगर अभी जिंदा है

तस्वीर स्त्रोत- ट्विटर

Highlights19 अक्टूबर को सतारा में चुनाव प्रचार के दौरान बादलों की गरज के बीच शरद पवार ने कहा था कि, 'यह एनसीपी के लिए वरुण राजा का आशीर्वाद हैमहाराष्ट्र विधानसभा चुनाव-2019 में एनसीपी 53 सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं।

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के रुझानों में बीजेपी-शिवसेना गठबंधन के 220 सीट जीतने के लक्ष्य से काफी पीछे रहने का संकेत मिलने के साथ ही राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) अध्यक्ष शरद पवार ने कहा कि यह संदेश है कि जनता को सत्ता का गुरूर पसंद नहीं आता। शरद पवार की पार्टी राज्य में कांग्रेस से भी अच्छा प्रदर्शन कर रही है। एनसीपी 53 सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं। इसी बीच शरद पवार की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इस तस्वीर को शेयर कर लोग लिख रहे हैं, 'टाइगर अभी ज़िंदा है'। ये वही तस्वीर है जब 19 अक्टूबर को सतारा में मूसलाधार बारिश के दौरान एक चुनावी रैली को शरद पवार संबोधित कर रहे थे। बारिश के दौरान भींगकर प्रचार करने की उनकी तस्वीर और वीडियो वायरल हो गया था। 

ट्विटर पर इस तस्वीर को वैरिफाइड यूजर रोहिनी सिंह (पत्रकार) ने ट्वीट करते हुए कहा है कि टाइगर अभी जिंदा है। 

वहीं एक यूजर ने लिखा, चुनावी रैली के दौरान बारिश में ही 78 साल के कैंसर से पीड़ित शरद पवार बोलते रहे। उनकी राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी ने सभी सीटों पर जीत हासिल करने के लिए 100% प्रयास किए। इसका नतीजा यह है कि एनसीपी ने बड़े भाई कांग्रेस से ज्यादा सीटें जीती हैं। क्या कांग्रेस जीने लायक है? 

ये तस्वीर इसलिए भी वायरल हो रही है क्योंकि शरद पवार द्वारा बारिश में भीगते हुए सतारा में भाषण देना सफल हो गया। सतारा में हुए उपचुनाव में एनसीपी उम्मीदवार वोटों की गिनती में सबसे आगे चल रहे हैं। 19 अक्टूबर को सतारा में चुनाव प्रचार के दौरान बादलों की गरज के बीच शरद पवार ने कहा था कि, 'यह एनसीपी के लिए वरुण राजा का आशीर्वाद है। इससे राज्य में चमत्कार होगा और यह चमत्कार 21 अक्टूबर से शुरू होगा। मुझे इसका विश्वास है।'

देखें इस वायरल तस्वीर प्रतिक्रिया

Web Title: NCP Sharad Pawar rain picture goes viral after better performance Maharashtra Assembly Election

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे