NCP के शानदार प्रदर्शन के बाद बारिश में भाषण देते शरद पवार की तस्वीर हुई वायरल, पत्रकार ने लिखा- टाइगर अभी जिंदा है
By पल्लवी कुमारी | Updated: October 24, 2019 18:15 IST2019-10-24T18:15:43+5:302019-10-24T18:15:43+5:30
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2019:महाराष्ट्र की भी सभी 288 विधानसभा सीटों के रुझान आगे गए हैं। 162 सीटों पर बीजेपी और शिवसेना का गठबंधन आगे है, इनमें बीजेपी 101 और शिवसेना 58 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है। जबकि कांग्रेस 45 और एनसीपी 53 सीटों आगे चल रही है।

तस्वीर स्त्रोत- ट्विटर
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के रुझानों में बीजेपी-शिवसेना गठबंधन के 220 सीट जीतने के लक्ष्य से काफी पीछे रहने का संकेत मिलने के साथ ही राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) अध्यक्ष शरद पवार ने कहा कि यह संदेश है कि जनता को सत्ता का गुरूर पसंद नहीं आता। शरद पवार की पार्टी राज्य में कांग्रेस से भी अच्छा प्रदर्शन कर रही है। एनसीपी 53 सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं। इसी बीच शरद पवार की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इस तस्वीर को शेयर कर लोग लिख रहे हैं, 'टाइगर अभी ज़िंदा है'। ये वही तस्वीर है जब 19 अक्टूबर को सतारा में मूसलाधार बारिश के दौरान एक चुनावी रैली को शरद पवार संबोधित कर रहे थे। बारिश के दौरान भींगकर प्रचार करने की उनकी तस्वीर और वीडियो वायरल हो गया था।
ट्विटर पर इस तस्वीर को वैरिफाइड यूजर रोहिनी सिंह (पत्रकार) ने ट्वीट करते हुए कहा है कि टाइगर अभी जिंदा है।
टाइगर अभी ज़िंदा है #Satarapic.twitter.com/xE0ay1S0QI
— Rohini Singh (@rohini_sgh) October 24, 2019
वहीं एक यूजर ने लिखा, चुनावी रैली के दौरान बारिश में ही 78 साल के कैंसर से पीड़ित शरद पवार बोलते रहे। उनकी राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी ने सभी सीटों पर जीत हासिल करने के लिए 100% प्रयास किए। इसका नतीजा यह है कि एनसीपी ने बड़े भाई कांग्रेस से ज्यादा सीटें जीती हैं। क्या कांग्रेस जीने लायक है?
As it started raining, 78 year old cancer survivor Sharad Pawar kept speaking. His Nationalist Congress Party put in 100% efforts against all odds to win as many seats as possible. The result is that the NCP has won more seats than big brother Congress. Does Cong deserve to live? pic.twitter.com/Fa8iAMZi37
— Shivam Vij (@DilliDurAst) October 24, 2019
ये तस्वीर इसलिए भी वायरल हो रही है क्योंकि शरद पवार द्वारा बारिश में भीगते हुए सतारा में भाषण देना सफल हो गया। सतारा में हुए उपचुनाव में एनसीपी उम्मीदवार वोटों की गिनती में सबसे आगे चल रहे हैं। 19 अक्टूबर को सतारा में चुनाव प्रचार के दौरान बादलों की गरज के बीच शरद पवार ने कहा था कि, 'यह एनसीपी के लिए वरुण राजा का आशीर्वाद है। इससे राज्य में चमत्कार होगा और यह चमत्कार 21 अक्टूबर से शुरू होगा। मुझे इसका विश्वास है।'
देखें इस वायरल तस्वीर प्रतिक्रिया
शेर बूढा हो गया मगर दहाड़ अभी भी वैसे ही है
— กٱᛕɦٱɭ รคٱกi نکھل سینی ನಿಖಿಲ್ (@nikhil_inc) October 24, 2019
@INCIndia congress अगर हरियाणा और महाराष्ट्र में थोड़ी सी मेहनत और कर लेती तो शायद नतीजे कुछ और होते।#HaryanaAssemblyPolls#MaharashtraAssemblyPolls
— Pradeep Jha (@pradeepjha1215) October 24, 2019
शेर बूढा हो गया मगर दहाड़ अभी भी वैसे ही है
— กٱᛕɦٱɭ รคٱกi نکھل سینی ನಿಖಿಲ್ (@nikhil_inc) October 24, 2019@INCIndia congress अगर हरियाणा और महाराष्ट्र में थोड़ी सी मेहनत और कर लेती तो शायद नतीजे कुछ और होते।#HaryanaAssemblyPolls#MaharashtraAssemblyPolls
— Pradeep Jha (@pradeepjha1215) October 24, 2019