NCERT 12th Class: "उठो अनारकली उठो, हम आउट ऑफ सिलेबस हो गए हैं’’, सोशल मीडिया पर वायरल

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: April 5, 2023 09:30 PM2023-04-05T21:30:42+5:302023-04-05T21:31:56+5:30

NCERT 12th Class: फिल्म "मुगल-ए-आजम" के एक दृश्य में अनारकली (मधुबाला) जमीन पर लेटी हुई हैं और सलीम (दिलीप कुमार) उनके सिराहने बैठे हुए हैं।

NCERT 12th Class Mughal-E-Azam 'Utho Anarkali' Latest 'Mughal-e-Azam' meme after revised NCERT syllabus viral on social media | NCERT 12th Class: "उठो अनारकली उठो, हम आउट ऑफ सिलेबस हो गए हैं’’, सोशल मीडिया पर वायरल

सोशल मीडिया पर यह ‘मीम्स’ काफी प्रसारित हो रही हैं।

Highlights"उठो अनारकली उठो, हम आउट ऑफ सिलेबस हो गए हैं’’ कैप्शन का इस्तेमाल किया गया। सोशल मीडिया पर यह ‘मीम्स’ काफी प्रसारित हो रही हैं।पाठ्यपुस्तकों से मुगल इतिहास के कुछ हिस्सों सहित कुछ अन्य सामग्री को हटाने का फैसला किया है।

NCERT 12th Class: फिल्म ‘मुगल-ए-आजम’ में दिलीप कुमार और मधुबाला द्वारा निभाई गई राजकुमार सलीम और अनारकली की भूमिका को मौजूदा समय में अलग-अलग मौकों पर 'मीम्स' के रूप में इस्तेमाल किया जा रहा है। फिल्म "मुगल-ए-आजम" के एक दृश्य में अनारकली (मधुबाला) जमीन पर लेटी हुई हैं और सलीम (दिलीप कुमार) उनके सिराहने बैठे हुए हैं।

ट्विटर समेत अन्य सोशल मीडिया मंच पर उपयोगकर्ताओं द्वारा बुधवार को इस तस्वीर का इस्तेमाल करते हुए उस पर "उठो अनारकली उठो, हम आउट ऑफ सिलेबस हो गए हैं’’ कैप्शन का इस्तेमाल किया गया। सोशल मीडिया पर यह ‘मीम्स’ काफी प्रसारित हो रही हैं।

अनारकली मीम्स के वायरल होने की वजह यह है कि 'राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद' (एनसीईआरटी) ने 12वीं कक्षा की नई पाठ्यपुस्तकों से मुगल इतिहास के कुछ हिस्सों सहित कुछ अन्य सामग्री को हटाने का फैसला किया है। इससे पहले भी सलीम-अनारकली वाले फिल्म के इस दृश्य को कई अलग-अलग मौकों पर इस्तेमाल किया गया है।

इससे पहले इस दृश्य का इस्तेमाल पिछले सप्ताह सरकार द्वारा स्थायी खाता संख्या (पैन) को आधार कार्ड से जोड़ने की आखिरी तारीख आने के दौरान भी किया गया था। उस समय यूजर्स ने लिखा, "उठो अनारकली आधार कार्ड को पैन से लिंक करना है।" वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा बजट पेश करने से पहले भी इस दृश्य का इस्तेमाल किया गया था।

उस समय इसे शेयर करते हुए सोशल मीडिया उपयोगकर्ताओं ने लिखा था, "उठो अनारकली बजट आने वाला है। अब अर्थशास्त्री बनने का समय है।" वहीं, वर्ष 2020 में लॉकडाउन के दौरान भी इस दृश्य को काफी साझा किया गया। सरकार द्वारा जब लॉकडाउन को तीन मई 2020 तक बढ़ा दिया गया था।

तब सोशल मीडिया पर इसे शेयर करते हुए उपयोगकर्ताओं ने लिखा था, "मत उठो अनारकली लॉकडाउन तीन मई तक बढ़ गया है।" लॉकडाउन के दौरान 'वेबिनार' से परेशान होकर उद्योगपति आनंद महिंद्रा ने भी इस तस्वीर को साझा करते हुए लिखा था, "उठो अनारकली, वेबिनार खत्म हो गया है।" 

Web Title: NCERT 12th Class Mughal-E-Azam 'Utho Anarkali' Latest 'Mughal-e-Azam' meme after revised NCERT syllabus viral on social media

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे