स्पाइडर मैन बनकर बच्चों के साथ करता था गंदी हरकत, मिली 105 साल की सजा
By पल्लवी कुमारी | Updated: April 19, 2018 18:27 IST2018-04-19T18:27:31+5:302018-04-19T18:27:31+5:30
जराट टर्नर साल 2014 में उस समय सुर्खियों में आया था जब उसने पहली बार स्पाइडरमैन जैसे कपड़े पहन हॉस्पिटल के कांच की सफाई की थी।

स्पाइडर मैन बनकर बच्चों के साथ करता था गंदी हरकत, मिली 105 साल की सजा
वॉशिंगटन, 19 अप्रैल: अमेरिका के नैशविले में रहने वाले एक युवक को कोर्ट ने 105 साल की सजा सुनाई है। इस शख्स का नाम जराट टर्नर है। यह बच्चों के हॉस्पिटल में सफाई का काम करता था। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक 36 साल के जराट टर्नर बच्चों की पोर्नोग्राफी करने और आपत्तिजनक वीडियोज बेचने के मामले में दोषी पाए गए हैं।
ऑनलाइन बेच देता था वीडियो
डेली मेल के खबर के मुताबिक जराट टर्नर स्पाइडर मैन बनकर पहले बच्चों का अश्लील वीडियो बनाता था फिर उसे ऑनलाइन बेच देता था। अदालत ने इस मामले में उसे दोषी मानते हुए 105 साल की सजा सुनाई है। सजा के साथ उसे पीड़ित बच्चों को 31 हजार डॉलर यानी करीब 20 लाख रुपए का जुर्माना लगाया है।
यह भी पढ़ें- 11 साल की बच्ची के साथ रेप कर पत्थर से सिर कुचलकर हत्या, इस बहाने ले गया था साथ
इस वजह से आया सुर्खियों में
जराट टर्नर साल 2014 में उस समय सुर्खियों में आया था जब उसने पहली बार स्पाइडरमैन जैसे कपड़े पहन हॉस्पिटल के कांच की सफाई की थी। इस घटना के जराट टर्नर पूरे इलाके में नैशविले का स्पाइडर मैन के नाम से फेमस हो गया। जराट टर्नर ने 12 साल के लड़के का वीडियो बनाया था। आरोप है कि इस दौरान जराट टर्नर ने बच्चों के साथ छेड़छाड़ भी की थी। इन बच्चों के पोर्न वीडियो बाद में इंटरनेट पर वायरल भी हुए।
कई वीडियो किए इंटरनेट पर वायरल
जराट टर्नर ने इंटरनेट पर कई बच्चों के वीडियो डाले हैं। वीडियो डालने के बाद वह हमेशा लिखता था, बच्चे ऐसा करते हुए सबसे अच्छे लगते हैं और उम्मीद है कि आपको यह वीडियो काफी पसंद आया होगा। यह खबर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। लोग इस शख्स की काफी आलोचना भी कर रहे हैं।