PM मोदी ने देश को संबोधित करने से पहले ने शेयर किया एक वीडियो, कहा- इस मां की भावना का आदर करें, देखें वीडियो

By अनुराग आनंद | Published: March 24, 2020 12:26 PM2020-03-24T12:26:28+5:302020-03-24T13:14:12+5:30

देश को संबोधित करने से पहले नरेंद्र मोदी ने एक वीडियो साझा किया है। इस वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने देश के लोगों से लॉकडाउन के दौरान घर में रहने की अपील की है।

narendra modi Before addressing the country on coronavirus share a video on tweet | PM मोदी ने देश को संबोधित करने से पहले ने शेयर किया एक वीडियो, कहा- इस मां की भावना का आदर करें, देखें वीडियो

नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो)

Highlightsवीडियो में देखा जा सकता है कि झुग्गी के बाहर बैठी एक बुजुर्ग महिला 22 मार्च की संध्या थाली पीट कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील को समर्थन दे रही है। इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 19 मार्च को देश को संबोधित किया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि 22 मार्च को सुबह 7 बजे से रात 9 बजे तक 'जनता कर्फ्यू' मनाया जाएगा।

नई दिल्ली:कोरोना वायरस को लेकर पूरे विश्व में हाहाकार मचा हुआ है। वहीं, भारत इस पर काबू पाने के लिए भरसक प्रयास कर रहा है। इस बीच आज एकबार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रात आठ बजे देश को संबोधित करेंगे। पीएम कोरोना वायरस के खतरे से संबंधित महत्वपूर्ण पहलुओं पर राष्ट्र को संबोधित करेंगे।

देश को संबोधित करने से पहले नरेंद्र मोदी ने एक वीडियो साझा किया है। इस वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने देश के लोगों से लॉकडाउन के दौरान घर में रहने की अपील की है। ये वीडियो जनता कर्फ्यू के दौरान का है, जहां एक बेघर महिला अपनी कुटिया के बाहर थाली बजा रही हैं। पीएम मोदी ने वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा, ''आइए इस मां की भावना का आदर करें और घर में रहें. वो हमें यही संदेश दे रही है।''

बता दें कि 11 सेकेंड के इस वीडियो में देखा जा सकता है कि झुग्गी के बाहर बैठी एक बुजुर्ग महिला पीएम मोदी की अपील पर 22 मार्च की संध्या थाली पीट कर प्रधानमंत्री के अपील को समर्थन दे रही है। 

इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 19 मार्च को देश को संबोधित किया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि 22 मार्च को सुबह 7 बजे से रात 9 बजे तक 'जनता कर्फ्यू' मनाया जाएगा। 22 मार्च को शाम 5 बजे लोग देश के निस्वार्थ सेवा प्रदाताओं का धन्यवाद करेंगे।

महामारी की आर्थिक चुनौतियों का सामना करने के लिए 'कोविड-19 आर्थिक मोचन कार्यबल' की स्थापना प्रधानमंत्री ने नागरिकों को घबराहट में खरीदारी से बचने की सलाह दी थी। साथ ही साथ आवश्यक वस्तुओं की उपलब्धता का आश्वासन दिया था। पीएम मोदी के संबोधन के बाद 'जनता कर्फ्यू' असरदार साबित हुआ था और लोग अपने घरों में रहे। सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा था। 

बीते दिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लोगों से लॉकडाउन का गंभीरता से पालन करने की अपील करते हुए राज्य सरकारों से कहा था कि वे नियमों और कानूनों का पालन कराना सुनिश्चित करें। मोदी ने ट्वीट कर कहा था कि लॉकडाउन को अब भी कई लोग गंभीरता से नहीं ले रहे हैं। कृपया करके अपने आप को बचाएं, अपने परिवार को बचाएं, निर्देशों का गंभीरता से पालन करें। राज्य सरकारों से मेरा अनुरोध है कि वे नियमों और कानूनों का पालन करवाएं। 

बता दें, भारत में कोरोना वायरस से संक्रमण के अब तक करीब 500 मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के मंगलवार तक के आंकड़ों में यह संख्या सामने आई है। मंगलवार सुबह तक के अद्यतन आंकड़ों के मुताबिक देश में कोविड-19 के कुल मामले 492 हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि इन आंकड़ों में कम से कम 41 विदेशी नागरिक शामिल हैं और अब तक नौ मौत हो चुकी है। देश में 22 नये मामले सामने आने के बाद कोविड-19 से अब भी संक्रमित लोगों की संख्या 446 है। पिछले कुछ दिनों में संक्रमण के मामले अचानक बढ़ने के बाद अधिकारियों ने लगभग पूरे देश में लॉकडाउन (बंद) लागू कर दिया है जिसके तहत लोगों के एकत्र होने पर प्रतिबंध हैं और सड़क, रेल एवं हवाई यातायात पर 31 मार्च तक रोक लगा दी गई है।

Web Title: narendra modi Before addressing the country on coronavirus share a video on tweet

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे