नागपुरः आमतौर पर किसी भी राज्य के नेतागण अपने कार्यक्रमों की व्यस्तता की वजह से वीआईपी होने का लाभ लेकर सार्वजनिक स्थानों पर आगे निकल जाते है. लेकिन इस बढ़ते वीआईपी कल्चर को महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री तथा भाजपा नेता देवेंद्र फड़नवीस ने बदलने की कोशिश आरंभ की है. हाल में नागपुर के अपने कार्यक्रम निपटाकर उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस दिल्ली के लिए रवाना हुए.
इस समय सुबह नागपुर के डॉ. बाबासाहब आंबेडकर अंतरराष्ट्रीय विमानतल पर पहुंचने के बाद उन्होंने वीआईपी होने का लाभ लेकर सीधे निकल जाने की बजाय आम यात्रियों की तरह उन्हीं के साथ कतार में खड़े होकर अपना बोर्डिंग पास लेकर आगे बढ़ना पसंद किया. राज्य के उपमुख्यमंत्री फड़नवीस की यह सादगी उस समय एयरपोर्ट पर मौजूद यात्री और एयरपोर्ट के कर्मचारियों को बेहद प्रभावित कर गई.