तेलंगाना: मस्जिद में मुस्लिम TRS को वोट देने का कर रहे थे वादा, वीडियो हुआ वायरल

By भाषा | Updated: September 25, 2018 20:41 IST2018-09-25T20:41:00+5:302018-09-25T20:41:00+5:30

कुछ लोग एक वीडियो में दिख रहे हैं जो अस्थायी (केयरटेकर) सरकार में परिवहन मंत्री पी महेंद्र रेड्डी को अपना वोट देने का वायदा कर रहे हैं। इसके बाद मंत्री उनके समर्थन के लिए उनका शुक्रिया अदा कर रहे हैं।

Muslims promising to vote for TRS, video goes viral on social media | तेलंगाना: मस्जिद में मुस्लिम TRS को वोट देने का कर रहे थे वादा, वीडियो हुआ वायरल

तेलंगाना: मस्जिद में मुस्लिम TRS को वोट देने का कर रहे थे वादा, वीडियो हुआ वायरल

हैदराबाद, 25 सितंबर:  यहां वायरल हुए एक वीडियो में तेलंगाना में एक मस्जिद में कुछ मुस्लिम व्यक्ति एक मंत्री की मौजूदगी में आगामी विधानसभा चुनाव में टीआरएस को समर्थन देने का संकल्प लेते हुए कथित रूप से दिख रहे हैं। इस वीडियो के वायरल होने के बाद मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने जांच के आदेश दिए हैं।

कुछ लोग एक वीडियो में दिख रहे हैं जो अस्थायी (केयरटेकर) सरकार में परिवहन मंत्री पी महेंद्र रेड्डी को अपना वोट देने का वायदा कर रहे हैं। इसके बाद मंत्री उनके समर्थन के लिए उनका शुक्रिया अदा कर रहे हैं।

रेड्डी तांडूर सीट से टीआरएस के उम्मीदवार होंगे। राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी रजत कुमार ने पीटीआई भाषा से कहा, ‘‘ कुछ अखबारों में खबरें आई हैं और शिकायतें भी की गई हैं। अभी आदर्श आचार संहिता लागू नहीं है, अगर मतदाता शपथ लेता है तो मैं नहीं समझता हूं कि यह चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन है, लेकिन हमने संबंधित जिला चुनाव अधिकारी से इसपर रिपोर्ट देने को कहा है।’’ 

उन्होंने कहा कि अगर प्रलोभन देने जैसा कुछ हुआ है तो जरूरी कार्रवाई की जाएगी। महेंद्र रेड्डी से संपर्क नहीं हो पाया। इस बीच, विपक्षी पार्टियों ने आरोप लगाया कि टीआरएस प्रमुख और अस्थायी मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव और अन्य नेता ‘सांप्रदायिक राजनीति’ कर रहे हैं और चुनाव जीतने के लिए ‘घटिया तरीके’ अपना रहे हैं।

तेलंगाना कांग्रेस के प्रवक्ता श्रवण दसोजू ने कहा कि पार्टी ने निर्वाचन आयोग में शिकायत दर्ज कराई है और उन्होंने आयोग को निजी तौर पर ट्वीट करके कहा है कि क्यों ऐसी चीजों को रोकने के लिए कदम नहीं उठाए जा रहे हैं। राज्य भाजपा प्रवक्ता कृष्ण सागर राव ने कहा कि वीडियो टीआरएस नेताओं की ‘मुस्लिम तुष्टीकरण’ की राजनीति को दर्शाता है।

Web Title: Muslims promising to vote for TRS, video goes viral on social media

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे