नोएडा: उत्तर प्रदेश के नोएडा में रविवार को हनुमा जयंती के मौके पर निकली शोभा यात्रा में धार्मिक सौहार्द का वातावरण देखने को मिला। शोभा यात्रा में देखा गया कि मुस्लिम समुदाय के लोगों ने यात्रा पर शामिल बजरंग दल के कार्यकर्ताओं के लिए कोल्ड्रिंग की व्यवस्था की।
वास्तव में यह दृश्य हिन्दू मुस्लिम एकता की मिसाल है। इसी तरह मध्य प्रदेश के भोपाल में भी गंगा-जमुनी तहजीब की मिसाल देखने को मिली। यहां हनुमान जयंती के दिन निकाले गए जुलूस में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने फूलों की बौछार की।
वहीं राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के जहांगीरपुरी में शोभा यात्रा के दौरान पत्थरबाजी के बाद तनाव देखने को मिला। इस समय वहां कानून-व्यवस्था को बनाए रखने के लिए भारी पुलिस बल को तैनात किया है।
इसके अलावा दिल्ली पुलिस जामिया नगर और जसोला में गश्त के लिए ड्रोन कैमरों का इस्तेमाल किया ताकि इलाके में कानून व्यवस्था सुनिश्चित की जा सके। बता दें कि 16 मार्च को देशभर में हनुमान जयंती मनाई गई थी, जिसमें शोभा यात्रा निकालने का प्रचलन है।