वायरल: CAB के समर्थन में मुस्लिम महिलाओं ने बनवाया टैटू, तस्वीर शेयर कर किया जा रहा है ये दावा
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: December 17, 2019 15:32 IST2019-12-17T15:32:13+5:302019-12-17T15:32:13+5:30
नागरिकता संशोधन कानून (CAA) को लेकर दिल्ली के जामिया इलाके से शुरू हुआ विरोध प्रदर्शन अब पूरे देश में फैल गया है। देश के कई इलाकों में नागरिकता संशोधन कानून को लेकर विरोध प्रदर्शन किए जा रहे हैं।

तस्वीर स्त्रोत- सोशल मीडिया
एक और जहां नागरिकता संशोधन कानून को लेकर पूरे देश में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर इसके समर्थन में वाराणसी की कुछ मुस्लिम महिलाएं टैटू बनवा रही हैं। जिसका दावा सोशल मीडिया पर कुछ लोग कर रहे हैं।जिनकी तस्वीरें ट्विटर पर वायरल हो रही है। इनके तस्वीरों को शेयर कर लोग कह रहे हैं कि ये उन लोगों के मुंह पर तमाचा है, जो नागरिकता संशोधन कानून को लेकर पूरे देश में हिंसा फैला रहे हैं। नाागरिकता कानून का विरोध प्रदर्शन दिल्ली के जामिया इलाके में पिछले दो-तीन दिनों से चल रहा है।
टैटू बनवाती महिलाओं की तस्वीर शेयर करते हुए, यूजर आलोक तिवारी ने लिखा है, ''वाराणसी में CAB के समर्थन में मुस्लिम महिलाओं ने बनवाया टैटू। टैटू बनवाने वाली इक्रा खान ने कहा कि जो लोग इसका विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं, वो इससे सिख लें और इस बिल को समझें। इक्रा आगे कहती हैं कि बिल नुकसान दायक नहीं है। ये फोटो उन लोगो के मुंह पर तमाचा है जो कैब का विरोध कर रहे हैं।'' आलोक तिवारी के ट्विटर अकाउंट पर 107 हजार फॉलोअर्स हैं।
वाराणसी:CAB के समर्थन में मुस्लिम महिलाओं ने बनवाया Tattoo
— आलोक तिवारी (@AlokTiwari9335) December 16, 2019
टैटू बनवाने वाली इक्रा खान ने कहा कि जो लोग इसका विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं, वो इससे सिख लें और इस बिल को समझें.इक्रा आगे कहती हैं कि बिल नुकसान दायक नहीं है
ये फ़ोटो उन लोगो के मुह पर तमाचा है जो CAB का विरोध कर रहे। pic.twitter.com/FaKzMpSSHd
इसके अलावा भी इन महिलाओं की तस्वीर कई लोगों ने शेयर किया है। खबर को न्यूज 18 ने भी प्रकाशित किया है।
देखें लोगों की प्रतिक्रिया
That's like my sister.
— Chandra Pandey (@ChandraPandey20) December 16, 2019
Jiyo bahno 🙏🙏 https://t.co/oSi09b3ATF
वाराणसी: CAB के समर्थन में मुस्लिम महिलाओं ने बनवाया Tattoo
— Raju Khandelwal (@editoraju) December 17, 2019
टैटू बनवाने वाली महिला इक्रा खान ने कहा कि जो लोग इसका विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं, वो इससे सिख लें और इस बिल को समझें. इक्रा आगे कहती हैं कि बिल नुकसान दायक नहीं है.#CABEkDhokaHai#CABBill
https://t.co/B2hb7lEsXl
मैं इकरा अनवर एक मुस्लिम महिला #CitizenshipAmendmentBill2019 का पूर्ण रूप से समर्थन करती हूं ।।#IsupportCAB2019@TajinderBagga@KapilMishra_IND@abbas_nighat@TarekFatah@BJP4India@BJP4UP@mlasadhanasingh@swatantrabjp@naqvimukhtar@ShahnawazBJPpic.twitter.com/N5pEmrZlKt
— Eqra Anwer💫 (@EqraSPS7) December 16, 2019
बरेली में CAB के समर्थन में मुस्लिम महिला ने बनवाया हाँथ पर टैटू...
— Iram Saifi (@IramSaifi14) December 16, 2019
टैटू बनवाने वाली महिला इरम सैफी ने कहा कि जो लोग इसका विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं, वो इससे सिख लें और इस बिल को समझें. इरम आगे कहती हैं कि बिल नुकसान दायक नहीं है...#विभूpic.twitter.com/Tda208c9RM
This is my India ... intelligent muslims are supporting this . @TajinderBagga@TandonRaveena@sharmaAvl@authoramish@authormanoshi@arifaajakia@Avnijeshhttps://t.co/AsBpydA3nn
— Prateek (@Prateek95080662) December 16, 2019
नागरिकता (संशोधन) कानून क्या है?
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने 12 दिसंबर को नागरिकता (संशोधन) विधेयक 2019 को अपनी मंजूरी दे दी, जिसके बाद यह एक कानून बन गया है। एक आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार आधिकारिक राजपत्र में प्रकाशित होने के साथ ही यह कानून लागू हो गया है। इस कानून के अनुसार हिंदू, सिख, बौद्ध, जैन, पारसी और ईसाई समुदायों के जो सदस्य 31 दिसंबर 2014 तक पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान से भारत आए हैं और जिन्हें अपने देश में धार्मिक उत्पीड़न का सामना पड़ा है, उन्हें गैरकानूनी प्रवासी नहीं माना जाएगा, बल्कि भारतीय नागरिकता दी जाएगी।