मुंबई में गई बिजली तो सोशल मीडिया पर हुई Memes की बरसात, लोगों ने किए ऐसे मजेदार कॉमेंट्स

By स्वाति सिंह | Updated: October 12, 2020 12:37 IST2020-10-12T12:37:13+5:302020-10-12T12:37:13+5:30

मुंबई प्रणाली को बिजली की आपूर्ति के लिए लाइनों और ट्रांसफार्मर (कलावा-पडग़े और खरगर आईसीटी) पर कई ट्रिपिंग है। मुंबई में 360 मेगावाट की आपूर्ति प्रभावित हुई है। पूरे मुंबई में बिजली गुल है। बिजली की आपूर्ति को फिर से शुरू करने के लिए काम किया जा रहा है।

Mumbai power-cut: Hilarious Memes posts storm Twitter, Social media reaction | मुंबई में गई बिजली तो सोशल मीडिया पर हुई Memes की बरसात, लोगों ने किए ऐसे मजेदार कॉमेंट्स

पावर ग्रिड फेल होने की वजह से मुंबई एयरपोर्ट, वेस्टर्न लाइन की रेलवे भी प्रभावित हुई है।

Highlightsमुंबई शहर में सोमवार को ग्रिड फेल होने के चलते अधिकतर इलाकों की बिजली चली गई है। इसकी वजह से लोकल ट्रेन सेवा भी प्रभावित हो रही है।

मुंबई: महाराष्ट्र के मुंबई शहर में सोमवार को ग्रिड फेल होने के चलते अधिकतर इलाकों की बिजली चली गई है। बेस्ट इलेक्ट्रिसिटी ने ट्वीट में कहा है कि टाटा इनकमिंग की इलेक्ट्रिक आपूर्ति बाधित होने के कारण बिजली नहीं आ रही है। इसकी वजह से लोकल ट्रेन सेवा भी प्रभावित हो रही है। बताया जा रहा है कि नवी मुंबई और ठाणे में भी बिजली नहीं आ रही है।

बताया जा रहा है कि ठाणे से सटे कलवा से पडघे तक पावर सप्लाइ में हुए मल्टिपल ट्रीपिंग के चलते मुंबई मेट्रोपॉलिटन रीजन में बिजली नहीं है। 380 मेगावट पावर बाधित हुई है। बिजली पूरी तरह बहाल होने में 2 घंटे से ज्यादा वक्त लग सकता है। कोविड अस्पतालों में फिलहाल पावर बैकअप के जरिये बिजली आ रही है। इसके बाद से सोशल मीडिया पर तरह-तरह के रिएक्शन आ रहे हैं।

Web Title: Mumbai power-cut: Hilarious Memes posts storm Twitter, Social media reaction

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे