मुंबई पुलिस ने फिर भेजा अर्नब को पूछताछ के लिए नोटिस, भड़की BJP ने कहा- 'CM ठाकरे को लगता है गोस्वामी कोरोना वैक्सीन की रेसिपी हैं...'

By पल्लवी कुमारी | Published: June 9, 2020 10:03 AM2020-06-09T10:03:57+5:302020-06-09T10:03:57+5:30

भारत में कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित महाराष्ट्र राज्य है। जहां कोविड-19 के 88 हजार 528 मामले हैं। अकेले मुंबई में 50 हजार से ज्यादा कोरोना संक्रमित हैं। राज्य में 3,169 लोगों की मौत हो चुकी है।

Mumbai police summons Arnab Goswami for another round of interrogation bjp slams Uddhav Thackeray shivsena | मुंबई पुलिस ने फिर भेजा अर्नब को पूछताछ के लिए नोटिस, भड़की BJP ने कहा- 'CM ठाकरे को लगता है गोस्वामी कोरोना वैक्सीन की रेसिपी हैं...'

Arnab Goswami (File Photo)

Highlightsमुंबई पुलिस ने 10 जून 2020 को अर्नब गोस्वामी को पूछताछ के लिए बुलाया है। रिपब्लिक टीवी के प्रधान संपादक अर्नब गोस्वामी और उनकी पत्नी सामिया गोस्वामी पर मुंबई में 23 अप्रैल सुबह 2 अज्ञात व्यक्तियों ने हमला किया था। हमले के बाद अर्नब गोस्वामी ने एक वीडियो जारी कर इस घटना का आरोप कांग्रेस के यूथ वर्कर्स और पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी पर लगाया था।

नई दिल्ली: नई दिल्ली: रिपब्लिक टीवी के प्रधान संपादक और टीवी एंकर अर्नब गोस्वामी को मुंबई पुलिस ने फिर से पूछताछ के लिए नोटिस भेजा है। अप्रैल 2020 के आखिरी हफ्ते में मुंबई पुलिस ने अर्नब गोस्वामी से 12 घंटे की पूछताछ कर चुकी है। मुंबई में 50 हजार से ज्यादा कोरोना वायरस के मामलों के बीच पुलिस द्वारा अर्नब गोस्वामी को भेजे गए नोटिस पर भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेता ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। बीजेपी के सोशल मीडिया प्रभारी और नेता अमित मालवीय ने महाराष्ट्र सीएम उद्धव ठाकरे की आलोचना की है। 

जानिए बीजेपी के नेताओं ने क्या कहा? 

बीजेपी के सोशल मीडिया प्रभारी अमित मालवीय ने लिखा है, ''जिस तरीके से मुंबई पुलिस अर्नब गोस्वामी को पूछताछ के लिए नोटिस भेजी है, ऐसा लगता है कि जैसे उद्धव ठाकरे को यह लगता है कि अर्नब गोस्वामी कोरोना वैक्सीन की रेसिपी हैं।''

बीजेपी नेता रामकदम ने लिखा है, महाराष्ट्र की सरकार ने अर्नब गोस्वामी को पूछताछ के फिर से बुलाया है। पता नहीं क्यों अर्नब गोस्वामी को टारगेट किया जा रहा है। जबकि उनके पास और भी बहुत सारे अपराधी हैं पकड़ने के लिए।

वहीं फिल्ममेकर अशोक पंडित ने अर्नब के पक्ष में ट्वीट कर कहा है कि ऐसा करने से क्या महाराष्ट्र कोरोना से जीत जाएगा।

बीजेपी नेता प्रीति गांधी ने लिखा है, जिस दिन मुंबई में 50 हजार से ज्यादा कोविड-19 के केस हुए उसी दिन मुंबई पुलिस ने अर्नब को पूछताछ के लिए नोटिस भेजा है।

10 जून को अर्नब गोस्वामी को पूछताछ के लिए मुंबई पुलिस ने बुलाया है

मुंबई पुलिस ने एक बार फिर अर्नब गोस्वामी और रिपब्लिक टीवी के मुख्य वित्तीय अधिकारी सुंदरम को पूछताछ के लिए 10 जून, 2020 को पाइधोनी पुलिस स्टेशन में बुलाया है।

अर्नब गोस्वामी और सुंदरम को भेजे नोटिस में, मुंबई पुलिस ने उन्हें जांच अधिकारी के सामने पेश होने के लिए कहा है, सुरेश गायकवाड़ ने उनके खिलाफ 2 मई, 2020 को दर्ज की गई एक शिकायत पर धारा 153, 153 के तहत मामला दर्ज किया है। आईपीसी (IPC) के 153, 153 A, 295 A, 500, 505 (2), 501 (1) (B) (C), 511, 120 (B) के तहत मामला दर्ज किया गया है। 

मुंबई पुलिस द्वारा रिपब्लिक टीवी के प्रधान संपादक और टीवी एंकर अर्नब गोस्वामी को भेजा गया नोटिस (तस्वीर स्त्रोत- अमित मालवीय ट्विटर)
मुंबई पुलिस द्वारा रिपब्लिक टीवी के प्रधान संपादक और टीवी एंकर अर्नब गोस्वामी को भेजा गया नोटिस (तस्वीर स्त्रोत- अमित मालवीय ट्विटर)

जानिए किस मामले में मुंबई पुलिस अर्नब गोस्वामी से कर रही है पूछताछ 

रिपब्लिक टीवी के प्रधान संपादक और टीवी एंकर अर्नब गोस्वामी से यह पूछताछ उनके द्वारा कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी पर की गई टिप्पणियों पर दर्ज एफआईआर के संदर्भ में की जा रही है। पिछली बार 27 अप्रैल 2020 को मुंबई पुलिस ने  अर्नब गोस्वामी को पूछताछ के लिए बुलाया था। कांग्रेस नेताओं ने अर्नब गोस्वामी पर भड़काऊ टीवी डिबेट करने का आरोप लगाकर शिकायत दर्ज कराई थी। 

अर्नब गोस्वामी पर पालघर मामले में अपने वक्तव्य से देश की जनता के सद्भाव को समुदाय के आधार पर भड़काने और कांग्रेस अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी पर टिप्पणी करने का आरोप लगाया है। इसी मामले में मुंबई पुलिस अर्नब गोस्वामी से पूछताछ कर रही है। 

Web Title: Mumbai police summons Arnab Goswami for another round of interrogation bjp slams Uddhav Thackeray shivsena

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे