नई दिल्ली: नए कृषि बिल के विरोध में रविवार को पंजाब के मोगा जिले में 'खेती बचाओ यात्रा' निकाली गई। इसकी अगुवाई पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी कर रहे थे। इस दौरान पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के साथ ट्रैक्टर पर सवार थे। जिस ट्रैक्टर पर राहुल बैठा थे, वहां सीट की जगह पर एक सोफा सेट किया गया था। इसी सोफे पर राहुल के बैठने की तस्वीरों और वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर उनका मजाक बनाया गया।
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने सोमवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी को ‘‘वीआईपी किसान’’ बताया। ईरानी ने यहां कहा, ‘‘वह ट्रैक्टर पर भी सोफा लगाकर बैठते हैं। उनकी तरह का वीआईपी किसान कभी भी उस प्रणाली का समर्थन नहीं कर सकता जो छोटे एवं हाशिए के किसानों को बिचौलियों के चंगुल से मुक्त करने के लिए बना है।’’ वहीं सोशल मीडिया पर लोगों ने ये तस्वीर से जुड़ा मीम शेयर कर चुटकी ली। लोग उन्हें भारत का मिस्टर बीन (विदेशी हास्य पात्र) बताने लगे। जिसके बाद ट्वीटर पर #MrBean ट्रेंड होने लगा।