मां ने बेटे के मुंह पर मला लाल मिर्च का पाउडर, लेकिन क्यों, जानिए पूरा मामला

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: April 5, 2022 09:11 PM2022-04-05T21:11:25+5:302022-04-05T21:22:11+5:30

तेलंगाना के सूर्यापेट जिले में एक महिला अपने 15 साल के बेटे के गांजा पीने की आदत से इस कदर परेशान हो उठी की उसने अपने बेटे को एक पोल में बांधकर उसके चेहरे पर लाल मिर्च पाउडर मल दिया।

Mother rubbed chili powder on son's mouth, but why, know the whole matter | मां ने बेटे के मुंह पर मला लाल मिर्च का पाउडर, लेकिन क्यों, जानिए पूरा मामला

मां ने बेटे के मुंह पर मला लाल मिर्च का पाउडर, लेकिन क्यों, जानिए पूरा मामला

Highlightsएक मां ने बेटे की गांजे की लत छुड़ाने के लिए उसके मुंह पर लाल मिर्च का पाउडर मल दिया महिला का बेटा मना करने के बावजूद स्कूल में पढ़ने वाले अपने साथियों के साथ गांजा पीता थामहिला ने बेटे की लत छुड़ाने के लिए एक पोल से बांधा फिर चेहरे पर लाल मिर्च का पाउडर रगड़ दिया

सूर्यापेट:तेलंगाना में एक महिला अपने 15 साल के बेटे के गांजा पीने की आदत से इस कदर परेशान हो उठी की उसने अपने बेटे को एक पोल में बांधकर उसके चेहरे पर लाल मिर्च पाउडर मल दिया।

जानकारी के मुताबिक यह वाकया सूर्यापेट जिले के कोडाद शहर में हुआ। महिला ने मीडिया को बताया कि वह अपने बेटे के गांजा पीने की आदत से एकदम परेशान हो गई थी। स्कूल में पढ़ने वाला उसका बेटा अपने साथियों के साथ गांजा पीता था। 

इस बात से तंग आकर महिला ने बेटे को गांजे की लत से दूर करने के लिए सड़क के किनारे एक पोल से बांध दिया और रोते हुए उसके चेहरे पर लाल मिर्च का पाउडर रगड़ दिया।

जानकारी के मुताबिक जब लड़के ने अपनी मां से वादा किया कि वो गांजा पीने की आदत छोड़ देगा, उसके बाद ही उसकी मां ने उसकी रस्सियों को खोला और वो पोल से आजाद हुआ।

बताया जा रहा है कि इस वाकये से पहले लड़के की मां ने कई बार कोशिश की कि वो गांजा से दूर रहे लेकिन वो अपनी आदत से बाज नहीं आया। 

वहीं मां द्वारा लाल मिर्ची के पाउडर से बेटे को प्रताड़ित किये जाने के मामले में तेलंगाना के एक बाल अधिकार एवं कल्याण के लिए काम करने वाली दिव्या दिशा के निदेशक इसिडोर फिलिप्स ने कहा कि हमारे समाज में अनुशासन या सजा के नाम पर शारीरिक हिंसा को सामान्य रूप से देथा जाता है, जो बेहद गलत बात है।

लेकिन इसके साथ ही फिलिप्स ने  यह भी कहा कि बच्चों को समाज का अच्छा नागरिक बनाने के लिए अनुशासन बेहद आवश्यक है, लेकिन इसके लिए माता-पिता को शारीरिक हिंसा और धमकी की जगह भावनात्मक तरीके से प्रयास करना चाहिए।

वहीं कई लोगों ने फिलिप्स की बात से इत्तेफाक न रखते हुए कहा कि बच्चों को बचपन में पीटे जाने से उनमें होने वाले सुधार की प्रक्रिया को बल मिलता है। लेकिन दुनिया भर के में सामाजिक शोध में इस बात को प्रमाणित किया गया है कि शारीरिक हिंसा का बच्चे के व्यक्तित्व पर बहुत ही नकारात्मक प्रभाव पड़ता है, जिससे उनका आत्मविश्वास और मनोबल कम हो जाता है।

घटना को सनसनीखेज बनाने के खिलाफ चेतावनी देते हुए उन्होंने कहा कि हिंसा को जायज ठहराए बिना घटना के बारे में बात करते समय मां की मंशा है, वो अच्छी हो सकती है लेकिन उसके बाद भी उसका तरीका बेहद गलत है।

इसिडोर फिलिप्स ने कहा, “बच्चे के पालन-पोषण के लिए माता-पिता को संघर्ष करना ही पड़ता है और यह बेहद आम बात है। कई माता-पिता इस बात से अनजान हैं कि ऐसी अप्रत्याशित परिस्थितियों से कैसे निपटा जाए क्योंकि उनके जीवन में इस तरह की घटनाओं से निपटने का अनुभव नहीं होता। ” 

Web Title: Mother rubbed chili powder on son's mouth, but why, know the whole matter

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे