Video: मरे हुए बच्चे को हथिनी अपने सूंड में उठाकर चली 7 किलोमीटर, वीडियो देख लोग रह गए दंग

By आजाद खान | Published: May 29, 2022 06:40 PM2022-05-29T18:40:33+5:302022-05-29T18:44:48+5:30

मामले में बोलते हुए वन अधिकारियों ने कहा कि वह हथिनी चूनाभाटी टी एस्टेट से अंबारी चाय बागान, डायना चाय बागान और न्यूडूअर्स चाय बागान गई थी।

mother elephant carried dead child trunk Redbank Tea Estate garden walked 7 kilometers Binnaguri wildlife video viral west bengal jalpaiguri | Video: मरे हुए बच्चे को हथिनी अपने सूंड में उठाकर चली 7 किलोमीटर, वीडियो देख लोग रह गए दंग

Video: मरे हुए बच्चे को हथिनी अपने सूंड में उठाकर चली 7 किलोमीटर, वीडियो देख लोग रह गए दंग

Highlightsएक हथिनी का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। हथिनी को लेकर यह दावा किया जा रहा है कि वह अपने बच्चे को लेकर 7 किलोमीटर तक चली है। वन अधिकारियों ने बताया कि घटना के वक्त करीब 30-35 हाथी देखे गए थे।

कोलकाता: पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी में एक हथिनी द्वारा सात किलोमीटर अपने मरे हुए बच्चे को लेकर जाने का वीडियो खूब वायरल हो रहा है। यह घटना जलपाईगुड़ी के अंबारी टी एस्टेट की बताई जा रही है जहां पर इस हथिनी को अपने बच्चे को ढोते हुए देखा गया है। बताया जा रहा है कि जब एक मरे हुए हाथी के बच्चे की खबर बिन्नागुरी वन्यजीवों को मिली तो उनकी एक टीम घटनास्थप पर पहुंची थी। लेकिन टीम जब वहां पहुंची तो उन्हें पता चला कि हथिनी अपने बच्चे को लेकर रेडबैंक टी एस्टेट चली गई है। हालांकि हाथिनी के इस बच्चे के मरने के कारण का अभी तक पता नहीं चल पाया है। 

क्या है पूरा मामला

वायरल इस वीडियो में यह देखा गया है कि कैसे हथिनी अपने मरे हुए बच्चे को अपनी सूंड में उठा रही है और उसे लेकर जा रही है। मौके पर मौजूद वन अधिकारियों ने बताया कि हथिनी अपने बच्चे को लेकर एक चाय बगान से दूसरी चाय बगान तक गई थी। 

उनके मुताबिक, वह चूनाभाटी टी एस्टेट से अंबारी चाय बागान, डायना चाय बागान और न्यूडूअर्स चाय बागान गई थी। आपको बता दें कि यह घटना दो तीन दिन पुरानी है, लेकिन इस वीडियो अब जाकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो को लोग अब खूब शेयर भी कर रहे हैं। 

मरे हुए बच्चे को लेकर 7 किलोमीटर चली हथिनी

वन अधिकारियों के मुताबिक, जिस हथिनी का बच्चा मरा था, उसके साथ करीब 30-35 और हाथी भी थे जो एक साथ चल रहे थे। इस तरीके से उनके एक साथ रहने और चलने से स्थानीय निवासियों में डर का माहौल है। 

वहीं इस पर बोलते हुए एक अधिकारी ने कहा, "हथिनी ने एक बगीचे से दूसरे बगीचे में कम से कम 7 किलोमीटर की यात्रा की थी जिससे लोगों में दहशत फैल गई थी।" हालांकि अंत में हथिनी ने रेडबैंक चाय बागान की एक झाड़ी के पीछे बच्चे को छोड़कर चली गई थी। 

Web Title: mother elephant carried dead child trunk Redbank Tea Estate garden walked 7 kilometers Binnaguri wildlife video viral west bengal jalpaiguri

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे