ठळक मुद्देMonkey Viral Video: चाय की दुकान पर बर्तनों को धोते बंदर का विडियो वायरल
Monkey Viral Video: सोशल मीडिया पर बंदर का एक विडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें बंदर को एक शख्स ने चेन से पकड़ा हुआ है और बंदर पानी से भरे टप में बर्तनों को धोता नजर आ रहा है। बंदर चाय की दुकान पर प्लेट धोता हुआ नजर आ है। वीडियो में बंदर को ऐसा करता देख लोगों ने अपना सर पकड़ लिया है। वैसे ये विडियो काफी पुराना भी बताया जा रहा है, लेकिन वीडियो इतना मजेदार हैं की लोग बार बार देख रहे हैं।