जब शातिर बंदर ने की मासूम बच्ची को किडनैप करने की कोशिश, CCTV में हुई कैद घटना
By रुस्तम राणा | Updated: April 22, 2022 17:40 IST2022-04-22T17:28:22+5:302022-04-22T17:40:17+5:30
ये घटना चीन के चोंगक्यिांग में 19 अप्रैल को घटी है। सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि बच्ची अपने घर के बाह मजे से खेल रही है, तभी अचानक बंदर आकर उसे खींचकर ले जाने लगता है।

जब शातिर बंदर ने की मासूम बच्ची को किडनैप करने की कोशिश, CCTV में हुई कैद घटना
Viral Video: सीसीटीवी पर एक ऐसी घटना कैद हो गई, जिस पर यकीन कर पाना मुश्किल है। दरअसल, एक शातिर बंदर ने घर के बाहर सड़क पर खेल रही बच्ची को किडनैप करने की कोशिश की। हालांकि जब बच्ची के साथ ये घटना घटी तो वह चीखने-चिल्लाने लगी और आवाज सुनकर एक शख्स आ गया जिसके बाद बच्ची को बंदर से छुड़ाया गया।
अपने घर के बाहर खेल रही थी बच्ची
ये घटना चीन के चोंगक्यिांग में 19 अप्रैल को घटी है। सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि बच्ची अपने घर के बाह मजे से खेल रही है, तभी अचानक बंदर आकर उसे खींचकर ले जाने लगता है। इसके बाद लियु नाम के शख्स ने देखा और इस बच्ची की जान बचाई।
Shocking moment toddler is rescued from a wild monkey in China pic.twitter.com/aXtFH4l2OX
— The Sun (@TheSun) April 21, 2022
बच्ची के चेहरे पर आई खरोंच
लियु के मुताबिक, बच्ची चिल्ला रही थी, जिसके बाद उसने मौके पर पहुंचकर बच्ची को बचाया। बंदर के हमले में बच्ची के चेहरे पर खरोंचें आ गई हैं। साथ ही वह इस घटना के बाद से काफी डरी हुई है।
पुलिस को है बंदर की तलाश
एक मीडिया रिपोर्ट की माने तो पुलिस को इस शातिर बंदर की तलाश है। ऐसा माना जा रहा है कि बंदर पास के पहाड़ से 40 से 50 फीट नीचे उतरकर आया था। पुलिस, वन विभाग और गांव के स्थानीय लोग इस जंगली बंदर की तलाश कर रहे हैं।