बंदर ने छीना चश्मा, फिर शख्स ने किया कुछ ऐसा, आईपीएस अधिकारी बोले- एक हाथ ले तो दूसरा हाथ दें
By दीप्ती कुमारी | Updated: October 29, 2021 16:16 IST2021-10-29T16:14:31+5:302021-10-29T16:16:40+5:30
सोशल मीडिया पर इन दिनों एक बंदर का वीडियो खूब वायरल हो रहा है , जिसमें वह एक आदमी का चश्मा लेकर भाग जाता है । फिर वह शख्स फ्रूटी देकर अपना चश्मा वापस पाता है ।

फोटो सोर्स - सोशल मीडिया
मुंबई : बंदर सबसे प्यारे और शैतानी जानवरों में से एक है । वह इंसानों की नकल भी खूब करते हैं । इंसानों के साथ रहकर वह उनके अच्छे दोस्त भी बन जाते हैं । ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर अब वायरल हो रहा है, जिसमें एक बंदर ने गजब चालाकी दिखाई है. लोगों को ये वीडियो खूब पसंद आ रहा है और सोशल मीडिया पर वायरल भी हो रहा है।
इस वीडियो को आईपीएसअधिकारी रुपिन शर्मा ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है । वीडियो के साथ उन्होंने मजेदार कैप्शन देते हुए लिखा है, स्मार्ट...एक हाथ दो, एक हाथ लो । वीडियो में आप देख सकते हैं कि बंदर ऊंचे से जाल पर बैठा है और उसके हाथ में एक चश्मा है । तभी एक शख्स फ्रूटी का पैकेट लेकर उसे देने लगता है । बंदर बिना देर किए फ्रूटी का पैकेट ले लेता है और लेते ही वो चश्मे को उठाकर नीचे फेंक देता है । इस वीडियो को देखकर साफ पता चल रहा है कि बंदरों का दिमाग कितना तेज होता है क्योंकि जैसे ही बंदर को फ्रूटी का पैकेट मिला उसने शख्स का चश्मा तुरंत वापस कर दिया ।
Smart 🐒🐒🐒
— Rupin Sharma IPS (@rupin1992) October 28, 2021
Ek haath do,
Ek haath lo 😂😂😂😂🤣 pic.twitter.com/JHNnYUkDEw
लोगों इस वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं. ये वीडियो देखने में काफी मजेदार भी है । सोशल मीडिया पर इस वीडियो को अबतक 13 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है । लोग वीडियो पर कमेंट्स भी कर रहे हैं । एक यूजर ने लिखा- यह पक्का वृन्दावन का वीडियो है, वहां के बंदर बिना फ्रूटी लिए चश्मा नहीं देते और जो चश्मा वापिस देते हैं वो पहनने लायक बचता भी नहीं है । दूसरे ने लिखा- बंदर बुद्धिमान जानवर हैं ।