लंगूर और इंसान की ऐसी दोस्ती! शख्स के मरने के बाद उसे अंतिम विदाई देने पहुंचा, वीडियो देख आप भी हो जाएंगे भावुक

By आजाद खान | Updated: October 20, 2022 15:11 IST2022-10-20T14:49:48+5:302022-10-20T15:11:41+5:30

वीडियो को लेकर यह दावा किया जा रहा है कि जिस शख्स की मृत्यु हुई है वह लंगूर का दोस्त है। उसकी मौत के बाद वह वहां से जाना नहीं चाहता था।

monkey sit besides dead friend body in Batticaloa in Eastern Sri Lanka see viral video | लंगूर और इंसान की ऐसी दोस्ती! शख्स के मरने के बाद उसे अंतिम विदाई देने पहुंचा, वीडियो देख आप भी हो जाएंगे भावुक

फोटो सोर्स: Twitter @sdhrthmp

Highlightsलंगूर और इंसान की दोस्ती का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में लंगूर को एक शख्स के लाश के पास बैठे देखा जा सकता है। बताया जा रहा है कि वह शख्स लंगूर का दोस्त था जिसकी मृत्यु हो गई है।

कोलंबो:श्रीलंका के बट्टीकोलओआ का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक लंगूर को देखा जा रहा है जो एक शख्स के लाश के पास बैठा उसे उठाने की कोशिश करते हुए देखा जा रहा है। 

बताया जाता है कि वह शख्स लंगूर का खूब ख्याल रखता था और उसे खाना भी देता था, ऐसे में दोनों में गहरी दोस्ती हो गई थी। अब जब लंगूर के दोस्त की मृत्यु हो गई है और उसकी लाश उसके सामने पड़ी है तो वह उसे उठाने की कोशिश कर रहा है। 

वायरल वीडियो में क्या दिखा

इस वीडियो में यह देखने को मिला कि लंगूर के दोस्त की लाश पड़ी हुई है और उसके पास ही वह भी बैठा हुआ है। वीडियो के अगले हिस्से में यह भी देखा गया है कि वह अपने दोस्त के मुंह को बार-बार जाकर चेक कर रहा है ताकि वह जिंदा है कि नहीं। ऐसे में उसे कई बार उसके मुंह तक अपना मुंह ले जाते हुए देखा जा रहा है। 

सोशल मीडिया पर वायरल कई और वीडियो में यह भी देखा गया कि वह अपने दोस्त के लाश के पास से हटना नहीं चाहता है। कभी वह उसके पास बैठे रह रहे है तो कभी उसके पैरों के पास जा रहा है। वहां मौजूद लोगों ने लंगूर को हटाना भी चाहा पर वह वहां से हटने को तैयार ही नहीं है। 

क्या है पूरा मामला

यह घटना श्रीलंका के बट्टीकोलओआ का है जहां पर 56 साल के पीतांबरम राजन रहता था। किसी बीमारी के कारण राजन की 17 अक्‍टूबर मृत्यु हो गई थी। ऐसे में राजन के दोस्‍त और करीबी रिश्‍तेदार द्वारा उन्‍हें श्रद्धांजलि देने के लिए उसकी लाश को बाहर रख गया था। ऐसे में वहां एक लंगूर आ जाता है और राजन के लाश के पास बैठ जाता है। 

जब राजन के दोस्‍त और करीबी रिश्‍तेदार उसे लाश के पास से हटाना चाहा तो वह वहां से हटना नहीं चाहता था और काफी देर तक वहीं बैठे रह गया। आपको बता दें कि दक्षिण पश्चिम, श्रीलंका के जंगलों में काफी ज्यादा मात्रा में लंगूर पाए जाते है। 

Web Title: monkey sit besides dead friend body in Batticaloa in Eastern Sri Lanka see viral video

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे