ठळक मुद्देजोधपुर के एक दूध वाले ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए देशी जुगाड़ लगाया है।दूधवाले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें डिस्टेंसिंग का पालन किया जा रहा है।स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार राजस्थान में अब तक कोरोना वायरस से 3317 लोग संक्रमित हो चुके हैं।
कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है और इससे बचने के लिए लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग की सलाह दी जा रही है। इस बीच जोधपुर के एक दूध वाले ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए देसी जुगाड़ लगाया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
सोशल मीडिया पर दूध वाले का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक व्यक्ति दूध खरीदने आता है और दूधवाला देशी जुगाड़ के जरिए दूध देता दिख रहा है, जिसमें सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखा जा रहा है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार राजस्थान में अब तक कोरोना वायरस से 3317 लोग संक्रमित हो चुके हैं, जिसमें से 92 लोगों की मौत हो चुकी है। राजस्थान में अब तक 1596 लोग ठीक हो चुके हैं और कोरोना वायरस से 1629 एक्टिव केस मौजूद है।