रूस में मैकडॉनल्ड्स के बंद होने से इसके दीवानों का बुरा हाल, शख्स ने बर्गर से भर दी पूरी फ्रिज, 25 हजार में मिल रही Big Mac मील

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: March 11, 2022 18:28 IST2022-03-11T18:23:27+5:302022-03-11T18:28:25+5:30

McDonald closed in Russia as its lovers desperate for it, Russian fills entire fridge with burgers | रूस में मैकडॉनल्ड्स के बंद होने से इसके दीवानों का बुरा हाल, शख्स ने बर्गर से भर दी पूरी फ्रिज, 25 हजार में मिल रही Big Mac मील

रूस में मैकडॉनल्ड्स के बंद होने से इसके दीवानों का बुरा हाल! (फाइल फोटो)

मॉस्को: यूक्रेन पर हमले के बाद रूस में मैकडॉनल्ड्स (McDonald's) ने अपने रेस्तरां चेन बंद करने की घोषणा की है। इसके बाद इसे पंसद करने वाले एक शख्स ने अजीबोगरीब काम किया है। ब्रिटेन की वेबसाइट 'मिरर' की रिपोर्ट के अनुसार मैकडॉनल्ड्स के खाने को बेहद पसंद करने वाले इस शख्स ने अपना पूरा फ्रिज मैकडॉनल्ड्स के बर्गर से भर लिया है।

इसे लेकर Reddit पर एक तस्वीर भी साझा की गई है। तस्वीर में दिखाया गया है कि व्यक्ति का फ्रिज कम से कम 50 बर्गर से भरा हुआ है। वहीं कई अन्य ने बिग मैक्स (Big Macs) को करीब 250 पॉन्ड (25 हजार रुपये) में ऑनलाइन बेचना शुरू कर दिया है।

बर्गर से भरा फ्रिज
बर्गर से भरा फ्रिज

रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के यूक्रेन पर हमले के बाद मैकडॉनल्ड्स ने रूस में अपनी 850 रेस्तरां शाखाओं को बंद करने की घोषणा की है।

इसके बाद आलम ये है कि पूरे रूस में मैकडॉनल्ड्स को चाहने वाले इसे आखिरी बार खाने के लिए बेताब हैं। इसका फायदा भी कई लोग उठाने की कोशिश में जुटे हैं। 

ऑनलाइन इसकी बिक्री के विज्ञापन भी खूब देखने को मिल रहे हैं। ऐसे ही एक विज्ञापन में एक मैकडॉनल्ड्स मील की कीमत 25 हजार बताई गई है। इसमें बताया गया है कि मील में एक डबल बिग मैक, एक डबल रॉयल, चिप्स के दो बड़े हिस्से, 18 मैकनगेट्स और मोजेरेला डिपर शामिल हैं। इसकी कीमत करीब 25 हजार रुपये बताई गई और दावा किया गया कि खाना गर्म है।

रूसी विज्ञापन वेबसाइट एविटो के अनुसार कई लोग मैकडॉनल्ड्स के भोजन के पूरे बैग को बेचने की कोशिश कर रहे हैं जबकि कई अन्य सॉस के बर्तन बेचकर लाभ कमाने की कोशिश कर रहे हैं।

रिपोर्ट के अनुसार एक शख्स व्यक्ति ने 'बिग मैक' मील की कीमत £250 रखी, जबकि दूसरे ने मैकडॉनल्ड्स के सामान वाले तीन बैग £639 (48 हजार रुपये) में बेचने का प्रयास किया।

गौरतलब है कि मैकडॉनल्ड्स सहित स्टारबक्स, कोका-कोला, पेप्सिको और जनरल इलेक्ट्रिक जैसे कई वैश्विक ब्रांड ने घोषणा की है कि वे यूक्रेन पर आक्रमण के जवाब में रूस में अपने व्यापार को अस्थायी रूप से निलंबित कर रहे हैं। मैकडॉनल्ड्स ने कहा है कि वह अस्थायी रूप से 850 स्टोर बंद कर देगी, लेकिन रूस में अपने 62,000 कर्मचारियों को भुगतान करना जारी रखेगी।

Web Title: McDonald closed in Russia as its lovers desperate for it, Russian fills entire fridge with burgers

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे