गजराज के टशन के आगे सर्दी के छूटे पसीने! ठंड से बचाने के लिए गांववालों ने ऊनी कपड़े बुन हाथी को पहना दिए, तस्वीर आते ही वायरल

By रोहित कुमार पोरवाल | Published: December 29, 2019 03:22 PM2019-12-29T15:22:19+5:302019-12-29T15:25:08+5:30

तस्वीर में ऊनी वस्त्र पहने हुए हाथी और दो महिलाएं दिखाई दे रही हैं। वे हाथी को कुछ खिलाती हुई मालूम होती हैं। हाथी एक पैर मोड़कर स्टाइल में खड़ा हुआ दिखाई दे रहा है। रंग-बिरंगे जंपर में हाथी बेहद खूबसूरत नजर आ रहा है। 

Mathura villagers provide woollen Clothes to elephant to protect it from cold, Picture Goes Viral | गजराज के टशन के आगे सर्दी के छूटे पसीने! ठंड से बचाने के लिए गांववालों ने ऊनी कपड़े बुन हाथी को पहना दिए, तस्वीर आते ही वायरल

आईएफएस अधिकारी परवीन कासवान ने यह तस्वीर ट्वीट की है।

Highlightsयह तस्वीर आईएफएस अधिकारी परवीन कासवान ने अपने आधिकारिक हैंडल से ट्वीट की।कासवान ने ट्वीट के जरिये जानकारी दी कि मथुरा में गांववालों ने हाथी को जमा देने वाले तापमान वाली सर्दी से बचाने के लिए जंपर बुने।

उत्तर भारत में इन दिनों सर्दी सीधे हड्डियों पर अटैक कर रही है। लोगों दिन का ज्यादातर वक्त ठिठुरते हुए बीत रहा है और गिरता हुआ तापमान नए रिकॉर्ड बना रहा है। हम इंसान तो सर्दी का बंदोबस्त किसी ने किसी तरीके कर ही लेते हैं लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि सड़क या जंगल में रहने वाले बेजुबान पशु-पक्षियों पर ठंड का क्या असर होता है। शायद इसी के बारे में सोचते हुए गांववालों का दिल पसीज उठा और उन्होंने गजराज के लिए ऊनी कपड़ों का इंतजाम कर दिया। 

ऊनी कपडों में गजराज का टशन तो आपको भी समझ आ रहा होगा, अब भला ऐसा में ठंड के पसीने क्यों न छूटें! बता दें कि वायरल हो रही तस्वीर में दिख रहे गजराज उत्तर प्रदेश के मथुरा के हैं। यह तस्वीर आईएफएस अधिकारी परवीन कासवान ने अपने आधिकारिक हैंडल से ट्वीट की। 

कासवान ने ट्वीट के जरिये जानकारी दी कि मथुरा में गांववालों ने हाथी को जमा देने वाले तापमान वाली सर्दी से बचाने के लिए जंपर बुने। उन्होंने बताया कि यह तस्वीर रोजर एलन नाम के शख्स ने ली थी।

तस्वीर में ऊनी वस्त्र पहने हुए हाथी और दो महिलाएं दिखाई दे रही हैं। वे हाथी को कुछ खिलाती हुई मालूम होती हैं। हाथी एक पैर मोड़कर स्टाइल में खड़ा हुआ दिखाई दे रहा है। रंग-बिरंगे जंपर में हाथी बेहद खूबसूरत नजर आ रहा है। 

तस्वीर को देखकर लोग कुछ इस तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं-




हालांकि, परवीन कसाना ने एक और ट्वीट में लिखा, ''पुरानी तस्वीर में यह प्यारा लगता है लेकिन मुझे नहीं लगता कि उन्हें इतने घरेलूपन की जरूरत है। वे पहले से ही इन तापमानों के अनुकूल हैं।''

Web Title: Mathura villagers provide woollen Clothes to elephant to protect it from cold, Picture Goes Viral

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे