वीडियो: चलती ट्रेन पर चढ़ना चाह रहा था शख्स अचानक पैर फिसला और फिर....घटना का क्लिप आया सामने

By आजाद खान | Updated: July 5, 2023 13:59 IST2023-07-05T13:30:51+5:302023-07-05T13:59:05+5:30

घटना का वीडियो शेयर करते हुए सेंट्रेल रेलवे ने ट्विटर पर लिखा है कि "आपरेशन जीवन रक्षा आरपीएफ नागपुर...यात्री सुनील कुमार यशवंतपुर से निजामुद्दीन गाड़ी संख्या 12649 से चढ़ते समय संतुलन खोने के कारण गाड़ी और प्लेटफार्म के बीच गिर गया। आरक्षक रविंद्र कुमार ने यात्री को देखा और बचाने के लिए दौड़े, उक्त आरक्षक द्वारा यात्री की जान बचाकर जीवनदान दिया।"

man try to board train railway station under Nagpur division fell down video | वीडियो: चलती ट्रेन पर चढ़ना चाह रहा था शख्स अचानक पैर फिसला और फिर....घटना का क्लिप आया सामने

फोटो सोर्स: Twitter@Central_Railway

Highlightsसेंट्रेल रेलवे ने एक घटना का वीडियो शेयर किया है। वीडियो में प्लेटफॉर्म पर चलती ट्रेन में सवार होते हुए एक शख्स को गिरते हुए देखा गया है। ऐसे में शख्स की जान एक आरपीएफ ने बचाई है जिसकी तारीफ रेलवे ने भी की है।

Viral Video:  इंटरनेट पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें चलती ट्रेन में चढ़ते हुए एक शख्स को देखा जा सकता है। इस दिल दहला देने वाली घटना में चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश कर रहे एक व्यक्ति को कोच और प्लेटफॉर्म के बीच की खाई में फिसल कर गिरते हुए देखा गया है। 

ऐसे में प्लेटफॉर्म पर मौजूद अन्य यात्री और रेलवे सुरक्षा बल के एक सिपाही ने सतर्कता दिखाई और शख्स की जान बचाई है। घटना का वीडियो सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर सिपाही की खूब तारीफ की जा रही है और उसे इस काम के लिए रेलवे द्वारा आरपीएफ रवींद्र कुमार की सराहना की गई है 

क्या दिखा वीडियो में

वायरल हो रहे इस वीडियो में यह देखने को मिला है कि प्लेटफॉर्म पर एक ट्रेन चल रही है और उसमें एक शख्स सवार होने की कोशिश कर रहा है। इसी बीच उसका बैलेंस बिगड़ जाता है और वह चलती ट्रेन के नीचे आ जाता है। घटना को देख वहां मौजूद लोग डर जाते है और कुछ देर के लिए उन्हें कुछ समझ में भी नहीं आता है कि क्या करना है। 

क्लिप के अगले हिस्से में यह देखने को मिला है कि प्लेटफॉर्म पर मौजूद अन्य यात्री और रेलवे सुरक्षा बल का एक सिपाही शख्स की जान बचाने के लिए दौड़ते है। ऐसे में काफी कोशिश के बाद शख्स को पटरी से बाहर निकाला जाता है और उसकी जान बचाई जाती है। 

क्या है पूरा मामला

बता दें कि यह घटना नागपुर डिवीजन के अंदर आने वाले एक रेलवे स्टेशन पर घटी है। घटना के वीडियो को सेंट्रेल रेलवे ने शेयर किया है और कैप्शन में लिखा है कि "आपरेशन जीवन रक्षा आरपीएफ नागपुर...यात्री सुनील कुमार यशवंतपुर से निजामुद्दीन गाड़ी संख्या 12649 से चढ़ते समय संतुलन खोने के कारण गाड़ी और प्लेटफार्म के बीच गिर गया। आरक्षक रविंद्र कुमार ने यात्री को देखा और बचाने के लिए दौड़े, उक्त आरक्षक द्वारा यात्री की जान बचाकर जीवनदान दिया।"
 

Web Title: man try to board train railway station under Nagpur division fell down video

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे