भेड़िये को बचाने के लिए इस शख्स ने अपनी जान को डाला खतरे में, वीडियो देख कर लोग बोले- ये है असली हीरो

By विनीत कुमार | Published: September 4, 2020 10:31 AM2020-09-04T10:31:18+5:302020-09-04T10:31:18+5:30

भेड़िया बेहद खतरनाक जानवर होता है। इसके बावजूद एक शख्स ने जंगल में फंसे एक भेड़िए की जान बचाई। इस दौरान उस पर भी खतरा था और भेड़िया कभी भी उस पर हमला कर सकता था। हालांकि, इस शख्स ने इस बात की परवाह नहीं की। इस घटना का वीडियो वायरल हो रहा है।

Man risks life to save wolf and recorded its on mobile watch viral video | भेड़िये को बचाने के लिए इस शख्स ने अपनी जान को डाला खतरे में, वीडियो देख कर लोग बोले- ये है असली हीरो

शख्स ने बचाई भेड़िए की जान (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlightsशख्स ने अपनी जान पर खेल कर बचाई एक भेड़िए की जान, वीडियो मोबाइल में किया रिकॉर्डजंगल में किसी फंदे में फंस गया था भेड़िया और दर्द से बेचैन था, ऐसे में इस शख्स ने की उसकी मदद

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक शख्स का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस शख्स ने अपनी जान को खतरे में डाल कर एक भेड़िये की जान बचाई। दरअसल भेड़िया एक जाल में फंस गया था। उसके लिए निकलने का कोई रास्ता नहीं बचा था क्योंकि उसके पैर उस ट्रैप में फंसे थे, जिसे संभवत: शिकारियों ने लगाया होगा। ऐसे में ये शख्स सामने आया और इस खूंखार जानवर की जान बचाई।

इस वीडियो को इंडियन फॉरेस्ट सर्विस से जुड़े सुशांत नंदा ने अपने ट्विटर पर शेयर किया है और इसे अब तक करीब 17 हजार से अधिर व्यूज मिल चुके हैं। ये संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। वीडियो केवल 52 सेकेंड का है लेकिन बेहद रोमांचक है।

शख्स भेड़िए की जान बचाने के लिए एक डंडे की मदद लेता है। वह दर्द में कराह रहे भेड़िये को पहले डंडे की मदद से जमीन पर गिराता है और फिर एक हाथ से ट्रैप में फंसे उसके आगे के पैरों को निकालता है। ये अपने आप में बेहद खतरनाक काम था क्योंकि भेड़िए उस शख्स पर भी हमला कर सकता था।

बहरहाल, शख्स अपने काम में पूरी कोशिश से जुटा रहता है। वह जैसे ही भेड़िए के पैर ट्रैप से निकलता है, वहां से तेजी से भाग खड़ा होता है। इतनी देर में उस भेड़िए को भी अहसास हो चुका होता है कि वह बंधन से छूट गया है। इसके बाद तो वह बिना पीछे देखे बहुत तेजी से जंगल में अंदर की ओर भाग जाता है। ऐसा लगता है कि शायद भेड़िया भी इस घटना से बहुत डरा हुआ था।

सुशांत नंदा ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, 'आपने अपने दिन को नहीं जिया अगर आपने किसी के लिए कुछ ऐसा नहीं किया जिसका भुगतान कभी नहीं किया जा सकता। इस शख्स ने अपनी जान को खतरे में डाल कर भेड़िए को बचाया। उसने अपना फोन नीचे रख दिया था ताकि अगर उसे कुछ होता है तो उस फोन में सबकुछ रिकॉर्ड हो जाए।'  

इस वीडियो को देखने के बाद एक यूजर ने लिखा, 'मानवता में मेरा विश्वास एक बार फिर बढ़ गया है।' वहीं, एक और यूजर ने लिखा, 'ये असल जिंदगी का हीरो है।'

एक अन्य यूजर ने लिखा, 'वाह, ऐसा लगता है कि उसे भेड़िओं को काबू करने का अनुभव है। उसने उसे काबू में रखने के लिए जो भी तरीका इस्तेमाल किया वो निश्चित तौर पर आसान काम नहीं था।'

Web Title: Man risks life to save wolf and recorded its on mobile watch viral video

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे