देखें वीडियो: ऑनलाइन ब्रेड ऑर्डर करने पर शख्स को फूड में मिला जिंदा चूहा, शिकायत करने पर कंपनी ने दिया यह जवाब

By आजाद खान | Published: February 11, 2023 05:05 PM2023-02-11T17:05:43+5:302023-02-11T17:18:42+5:30

वायरल इस वीडियो में यह देखा गया है कि ब्रेड के अंदर एक चूह फंसा हुआ है और वह जिंदा है। शिकायतकर्ता का यह भी दावा है कि ब्रेड के पैकेट में एक छेद था जहां से चूहा पैकेट में घुसा है।

man order online bread from food delivery app blinkit received alive trapped rat inside food video went viral | देखें वीडियो: ऑनलाइन ब्रेड ऑर्डर करने पर शख्स को फूड में मिला जिंदा चूहा, शिकायत करने पर कंपनी ने दिया यह जवाब

फोटो सोर्स: Twitter @NitinA14261863

Highlightsसोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में ऑनलाइन ऑर्डर किए हुए ब्रेड में जिंदा चूहा होने का दावा किया गया है। ऐसे में शिकायतकर्ता ने इस घटना को लेकर कंपनी से शिकायत भी की है।

Viral Video: फूड डिलीवरी ऐप्स द्वारा एक ब्रेड की डिलीवरी की गई है जिसमें एक जिंदा चूहा के होने की खबर सामने आई है। मामले में शिकायतकर्ता ने वीडियो के साथ फोटो भी शेयर किया है जिसमें चूहे को देखा जा सकता है। 

अपनी शिकायत में शिकायतकर्ता ने कुछ बातचीत को भी शेयर किया है जो वह फूड डिलीवरी कंपनी से इसे लेकर शिकायत किया है। ऐसे में कंपनी ने इस चूक के लिए शिकायतकर्ता से माफी भी मांगा है और मुद्दे को गंभीरता से लेने की बात कही है। 

वीडियो में क्या दिखा है

शिकायतकर्ता द्वारा शेयर किए गए वीडियो में यह देखा गया है कि एक ब्रेड में जिसके पैकेट को लेकर यह दावा किया जा रहा है कि पैकेट में छेद था जहां से चूहा घुसा है और वह अभी भी जिंदा है। जारी वीडियो में यह देखा गया है कि ब्रेड के पैकेट में एक चूहा है जो दबा हुआ है और वह अभी भी जिंदा है। 


वीडियो बनाते हुए शिकायतकर्ता ने यह दावा किया है कि पैकेट में पहले से ही छेद था जिससे चूहा ब्रेड में घुसा था और वह यहां फंस गया था। वहीं ब्रेड के पैकेट पर कुछ स्टीकर लगा हुआ भी दिख रहा है। वायरल इस वीडियो में चूहे को रेंगते और हिलते हुए भी देखा गया है। 

कंपनी ने मानी गलती, बताया हो गई है बड़ी चूक

बताया जा रहा है कि यह घटना एक फरवरी को घटी है जब शिकायतकर्ता ने जाने-माने फूड ब्रांड से ब्रेड आर्डर किया था। लेकिन जब ब्रेड में जिंदा चूह मिला तो यूजर ने ट्विटर पर अपनी बात रखी और फोटो के साथ घटना का वीडियो को भी शेयर किया है। 
ऐसे में शिकायतकर्ता ने तीन फरवरी को इस घटना से जुड़े फोटो और वीडियो को शेयर किया है। 

शिकायतकर्ता ने कंपनी से भी इसकी शिकायत की है जिसे कंपनी के कर्मचारी ने गंभीरता से लिया है और मुद्दे को हल करने की बात भी कही है। वहीं सोशल मीडिया यूजर्स ने भी इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है और इसे लेकर कमेंट्स किया है। 

Web Title: man order online bread from food delivery app blinkit received alive trapped rat inside food video went viral

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे