Watch: जूस पीने के शौकीन हो जाए सावधान! अनार के दानों में घूमते दिखे कॉकरोच, ग्राहक ने बनाया वीडियो, हरकत में आई पुलिस

By अंजली चौहान | Updated: June 20, 2024 11:08 IST2024-06-20T11:04:58+5:302024-06-20T11:08:00+5:30

Cockroach in Anar Juice: ग्रेटर नोएडा में अनार के जूस में मिला कॉकरोच

Man Finds Cockroach in Pomegranate Being Used to Make Juice at Greater Noida Shop Police React to Viral Video | Watch: जूस पीने के शौकीन हो जाए सावधान! अनार के दानों में घूमते दिखे कॉकरोच, ग्राहक ने बनाया वीडियो, हरकत में आई पुलिस

Watch: जूस पीने के शौकीन हो जाए सावधान! अनार के दानों में घूमते दिखे कॉकरोच, ग्राहक ने बनाया वीडियो, हरकत में आई पुलिस

Cockroach in Anar Juice: इन दिनों सोशल मीडिया पर खाने-पीने के चीजों के डरा देने वाले वीडियो सामने आ रहे है। इन वीडियो को देख जरूर आपके हाथ-पांव भी फूल गए होंगे और हो भी क्यों ने बड़े चाव से हम बाहर का खाना खाते है लेकिन इसमें अगर कीड़ा निकल जाए तो सारा मजा किरकिरा हो जाता है। हाल ही में आइसक्रीम में कटी उंगली मिलने का मामला सामने आया था जिससे सनसनी मच गई थी। अब एक बार फिर खाने-पीने की चीज में घिनौनी चीज मिलने से सनसनी मच गई है।

दरअसल, ग्रेटर नोएडा में एक जूस की दुकान पर एक ग्राहक जूस पीने आया जिसने देखा कि अनार के दानों में कॉकरोच घूमते नजर आए। अनार से भरे बर्तन में कई कॉकरोच घूमते हुए दिखे जिसे देख  शख्स हैरान रह गया।

वायरल वीडियो में शख्स जूसवाले से पूछता दिख रहा है और उसकी आलोचना कर रहा कि वह ऐसा जूस क्यों पिला रहा है। इसके बदले में जूस वाला अपने बचाव में कुछ कहता नजर आ रहा है।

वीडियो पोस्ट किए जाने के बाद सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो पर कई यूजर्स ने अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं भी दी है। इस बीच, वीडियो के तेजी से वायरल होने पर गौतम बुद्ध नगर पुलिस ने वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए स्पष्ट किया कि यह एक पुरानी घटना से संबंधित है और आश्वस्त किया कि खाद्य सुरक्षा विभाग ने नियमों के अनुसार पहले ही उचित कार्रवाई कर दी है। 

Web Title: Man Finds Cockroach in Pomegranate Being Used to Make Juice at Greater Noida Shop Police React to Viral Video

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे