जेप्टो पर नौकरी के लिए शख्स ने मजाकिया अंदाज में किया आवेदन; सोशल मीडिया पर जमकर हुआ वायरल, कंपनी के CEO ने मांगा सीवी

By अंजली चौहान | Updated: August 19, 2023 17:16 IST2023-08-19T16:59:29+5:302023-08-19T17:16:25+5:30

Zepto एक लोकप्रिय किराना डिलीवरी ऐप है और यश आचार्य की पोस्ट तुरंत वायरल हो गई।

man applied for a job on Zepto in a funny way Viral on social media CEO of the company asked for CV | जेप्टो पर नौकरी के लिए शख्स ने मजाकिया अंदाज में किया आवेदन; सोशल मीडिया पर जमकर हुआ वायरल, कंपनी के CEO ने मांगा सीवी

फोटो क्रेडिट- ट्विटर

Highlightsजेप्टो पर नौकरी के लिए शख्स ने किया आवदेन आवेदन का ट्वीट हुआ वायरलकंपनी के सीईओ ने खुद मांगा शख्स से सीवी

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक शख्स द्वारा नौकरी के आवदेन का पोस्ट जमकर वायरल हो रहा है। शख्स द्वारा लोकप्रिय किराना डिलीवरी ऐप जेप्टो पर नौकरी के लिए आवेदन किया गया था लेकिन उसने जिस अंदाज में आवेदन किया अब वह सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है। 

मगर इसके बाद जो हुआ उससे वह शख्स खुद चौंक गया।  दरअसल, शख्स के आवेदन पर जेप्टो के सह संस्थापक ने प्रतिक्रिया देते हुए शख्स का सीवी मांगा है। संस्थापक और मुख्य प्रौद्योगिकी अधिकारी (सीटीओ), कैवल्य वोहरा खुद आवेदक के पास पहुंचे और उसका बायोडाटा मांगा। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर यश आचार्य ने अपना अनुभव साझा किया और सीटीओ से प्राप्त अप्रत्याशित ईमेल के बारे में भी बताया।

गौरतलब है कि यह यह सब तब शुरू हुआ जब आचार्य को जेप्टो से एक ऐसी भूमिका के लिए एक ईमेल प्राप्त हुआ जिसके लिए उन्होंने आवेदन किया था। ईमेल में कहा गया है, "आप जप्टो में इस डिलीवरी बॉय (मुंबई) की भूमिका के लिए बिल्कुल उपयुक्त होंगे"।

आचार्य ने एक मजेदार कैप्शन के साथ जवाब दिया जिसमें लिखा था, "लेकिन मैंने एक उत्पाद डिजाइनर की भूमिका के लिए आवेदन किया था।"  उनके इस ट्वीट के सामने आने के बाद महज कुछ ही घंटों में उन्होंने एक और ट्वीट किया। इस बार जेप्टो सीटीओ कैवल्य वोहरा ने उनका बायोडाटा मांगा। वोहरा ने पूछा, "अरे, आपका ट्वीट देखा। क्या आप बायोडाटा/पोर्टफोलियो भेज सकते हैं?"

वोहरा के ट्वीट ने आचार्य को चकित कर दिया और सोच रहे थे कि क्या यह ट्वीट "वास्तविक" था।

इस ट्वीट के बाद कई यूजर्स ने एक के बाद एक कई मजेदार ट्वीट किए और शख्स से मजेदार सवाल पूछे।  एक यूजर ने कमेंट कर कहा कि सबसे बुरा यह हो सकता है कि अनदेखा/अस्वीकार करें।

एक अन्य ने कहा कि आप अपने माता-पिता को कैसे समझाएंगे कि आप जेप्टो में एक उत्पाद डेवलपर हैं और डिलीवरी बॉय नहीं?

बता दें कि जेप्टो कंपनी की शुरुआत साल 2021 में हुई थी। ये समय वह था जब कोरोना महामारी से पूरा विश्व त्रस्त था। आदित पालीचा और कैवल्य वोहरा द्वारा कंपनी की स्थापना की गई है।

यह स्विगी इंस्टामार्ट और जोमैटो के स्वामित्व वाले ब्लिंकिट को कड़ी प्रतिस्पर्धा देते हुए देश में सबसे अधिक वित्त पोषित त्वरित-कॉमर्स स्टार्टअप में से एक बन गया।

Web Title: man applied for a job on Zepto in a funny way Viral on social media CEO of the company asked for CV

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे