याकूब मेमन के लिये दया का अनुरोध करने वाले महाराष्ट्र के नए मंत्री असलम शेख का पुराना पत्र वायरल, सोशल मीडिया पर हुई किरकिरी

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: December 31, 2019 17:02 IST2019-12-31T17:02:02+5:302019-12-31T17:02:02+5:30

 कांग्रेस विधायक असलम शेख महाराष्ट्र के उन नेताओं में शामिल थे जिन्होंने मेमन के लिए 2015 में दया का अनुरोध किया था। उस वक्त भाजपा नीत गठबंधन का हिस्सा रही शिवसेना ने मेमन की मौत की सज़ा का स्वागत किया था। 

Maharashtra Minister Miffed as Old Letter Seeking Mercy for Yakub Memon Surfaces viral | याकूब मेमन के लिये दया का अनुरोध करने वाले महाराष्ट्र के नए मंत्री असलम शेख का पुराना पत्र वायरल, सोशल मीडिया पर हुई किरकिरी

याकूब मेमन के लिये दया का अनुरोध करने वाले महाराष्ट्र के नए मंत्री असलम शेख का पुराना पत्र वायरल, सोशल मीडिया पर हुई किरकिरी

Highlightsपुराना पत्र वायरल होने के बाद, शेख ने मंगलवार (31 दिसंबर) को पत्रकारों से कहा, ''जिस दिन से भाजपा सत्ता से बाहर हुई है, तब से वह विभिन्न मुद्दों पर लोगों को गुमराह कर रही है।''शेख मुंबई की मलाड सीट से विधायक हैं। जुलाई 2015 में शेख ने तत्कालीन राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को पत्र लिखकर मेमन के लिए दया का अनुरोध किया था।

कांग्रेस विधायक असलम शेख को महाराष्ट्र मंत्रिमंडल में शामिल किये जाने के एक दिन बाद, 1993 के मुंबई सिलसिलेवार बम विस्फोट के दोषी याकूब मेमन के लिए दया का अनुरोध करने वाला उनका एक पुराना पत्र सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। शेख ने इसके लिए भाजपा को जिम्मेदार ठहराते हुए आरोप लगाया कि चूंकि भगवा दल राज्य की सत्ता पर अपना कब्जा बरकरार नहीं रख सका, इसलिए वह विभिन्न मुद्दों पर लोगों को गुमराह कर रहा है।

शेख महाराष्ट्र के उन नेताओं में शामिल थे जिन्होंने मेमन के लिए 2015 में दया का अनुरोध किया था। उस वक्त भाजपा नीत गठबंधन का हिस्सा रही शिवसेना ने मेमन की मौत की सज़ा का स्वागत किया था। 

उद्धव ठाकरे नीत पार्टी ने पिछले महीने राकांपा और कांग्रेस से गठबंधन करके राज्य में सरकार बनाई है। शिवसेना ने मुख्यमंत्री पद को लेकर भाजपा से अपना गठबंधन खत्म कर दिया और अपनी पारंपरिक प्रतिद्वंद्वी पार्टियों से हाथ मिला लिया। 

पुराना पत्र वायरल होने के बाद, शेख ने मंगलवार (31 दिसंबर) को पत्रकारों से कहा, ''जिस दिन से भाजपा सत्ता से बाहर हुई है, तब से वह विभिन्न मुद्दों पर लोगों को गुमराह कर रही है।'' मंत्री ने कहा, ''जिन्होंने नाथूराम गोडसे का मंदिर बनाया, वे मेरे खिलाफ (आतंकवाद पर नरम रुख रखने का) आरोप लगा रहे हैं। ये वही लोग हैं, जिन्होंने महात्मा गांधी की हत्या की। वे जो करने की कोशिश कर रहे हैं, वो ब्रिटिश तक नहीं कर सके''

देखें ट्विटर पर लोगों की प्रतिक्रिया 

असलम शेख मुंबई की मलाड सीट से विधायक हैं। जुलाई 2015 में शेख ने तत्कालीन राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को पत्र लिखकर मेमन के लिए दया का अनुरोध किया था। बहरहाल, मेमन की दया याचिका को खारिज कर दिया गया था और मेमन को 30 जुलाई 2015 को नागपुर की एक जेल में फांसी दे दी गई थी।

(पीटीआई इनुुट के साथ) 

Web Title: Maharashtra Minister Miffed as Old Letter Seeking Mercy for Yakub Memon Surfaces viral

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे