मध्य प्रदेश में इस शख्स ने अपने घर की छत को बना दिया 'मिनी फॉरेस्ट', लगाए 2500 से अधिक पौधे

By दीप्ती कुमारी | Published: June 6, 2021 11:46 AM2021-06-06T11:46:38+5:302021-06-06T11:46:38+5:30

मध्यप्रदेश के सोहनलाल द्विवेदी ने अपनी छत पर 40 प्रकार के अलग-अलग 2,500 पौधे लगाए हैं । यह पौधे खास सौंदर्य और गुणों वाले हैं।

madhya pradesh man creates mini forest on his terrace with over 2,500 bonsai plants environment save | मध्य प्रदेश में इस शख्स ने अपने घर की छत को बना दिया 'मिनी फॉरेस्ट', लगाए 2500 से अधिक पौधे

फोटो सोर्स - सोशल मीडिया

Highlightsमध्यप्रदेश के एक व्यक्ति ने अपनी छत को बनाया मिनी फॉरेस्टछत पर लगाए 40 प्रकार के 2,500 से अधिक बोन्साई पौधे सोहनलाल की छत पर सेब, जामुन, नाशपति और इमली से लेकर विभिन्न प्रकार के पौधे मौजूद हैं

भोपाल :   मध्यप्रदेश के जबलपुर में रहने वाले सोहनलाल द्विवेदी ने पर्यावरण रक्षा के लिए एक मिसाल पेश की है । उन्होंने अपने घर की छत पर 40 से अधिक विभिन्न किस्मों के 2,500 से अधिक बोन्साई पौधे लगाए हैं । इसी के साथ उन्होंने अपनी छत को एक छोटे जंगल (मिनी फॉरेस्ट) का रूप दे दिया है । इस काम के लिए लोग सोहनलाल की खूब तारीफ कर रहे हैं ।

राज्य बिजली बोर्ड के सेवानिवृत्त कर्मचारी सोहनलाल द्विवेदी मुंबई की एक महिला से प्रेरित है, जिन्होंने 250 से अधिक बोन्साई पेड़ लगाए थे । एएनआई कि रिपोर्ट के मुताबिक, द्विवेदी ने एक अखबार के लेख में उनके बारे में पढ़ा और कुछ ऐसा ही करने का फैसला किया । 

 सोहनलाल ने कहा कि 'लगभग 40 साल पहले मैंने मुंबई में एक महिला के बारे में अखबार के एक लेख में पढ़ा था, जिसने 250 से अधिक बोन्साई पेड़ उगाए थे । उससे प्रेरित होकर मैंने भी शुरुआत की और अब मेरे घर में 2,500 से अधिक बोन्साई पौधे हैं । इन पौधों के बहुत सारे सौंदर्य गुण हैं । यह सभी पौधे पूर्ण आकार पेड़ की लघु प्रतिकृतियां हैं । सेब, जामुन, नाशपति और इमली से लेकर सोहनलाल द्विवेदी के घर में 40 से अधिक विभिन्न प्रकार के पौधे हैं ।' 

सोहनलाल ने कहा, ' मैं मध्य प्रदेश बिजली बोर्ड में काम करता था और अपना लगभग सारा वेतन इन्हीं संयंत्रों पर खर्च करता था । ऐसे में जब लोग पेड़ और प्रकृति से दूरी बनाए रखना चाहते हैं । मैं अपना काफी समय हरियाली से घिरी  अपनी छत पर ही बिताता हूं।'  उन्होंने कहा कि 'मुश्किल के समय में जब कोरोना वायरस के समय लॉकडाउन हो रहा था तो मैंने अपना अधिकांश समय अपने पौधों के साथ बिताया था । यह पर्यावरण और हवा को भी स्वच्छ रखने में मदद करते हैं ।'

Web Title: madhya pradesh man creates mini forest on his terrace with over 2,500 bonsai plants environment save

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे