70 साल बाद मिला खोया हुआ शहर, नेटफ्लिक्स पर बन चुकी है इसकी फिल्म, तस्वीरें वायरल

By दीप्ती कुमारी | Updated: May 19, 2021 14:44 IST2021-05-19T14:44:13+5:302021-05-19T14:44:13+5:30

इटली के एक झील में 70 साल बाद खोया हुआ गांव मिला है , जिसका नाम क्यूरोन है । इस गांव में सैकड़ो लोग रहते थे लेकिन बांध निर्माण के कारण दो झीलों को मिला दिया गया और गांव अस्तित्व ही खत्म हो गया ।

lost village to italy emerge from lake after 70 years and also made a film on this vilaage netflix | 70 साल बाद मिला खोया हुआ शहर, नेटफ्लिक्स पर बन चुकी है इसकी फिल्म, तस्वीरें वायरल

फोटो सोर्स - सोशल मीडिया

Highlightsइटली के झील में मिला 70 साल पहले खोया हुआ गांव, रेसिया झील में बसी थी सैंकड़ो आबादीझील की मरम्मत के दौरान क्यूरोन गांव के मिले अवशेष, दो झीलों को आपस में मिलाने के कारण गायब हो गया था गांवक्यूरोन गांव पर 2020 में नेटफ्लिक्स पर एक ड्रामा फिल्म भी बन चुकी है

रोम :    हम सभी को रहस्यमयी चीजों के बारे में जानना और सुनना बहुत दिलचस्प लगता है । ऐसा ही एक दिलचस्प वाक्या इटली में हुआ है । इटली की एक झील  से 70 साल बाद खोया हुआ एक गांव मिला है । यह गांव 70 साल पहले गायब हो गया था और  उसके बारे में किसी को कुछ पता नहीं चला था । अब 70 साल बाद इटली के झील में इसी गांव के अवशेष मिले हैं । रेसिया झील इटली  के दक्षिणी टायरॉल के पश्चिमी भाग में स्थित एक कृत्रिम झील है,  जो रेसचेन से लगभग 2 किलोमीटर दक्षिण में है । यह गांव साल 1950 में गायब हो गया था । अब इसकी फोटोज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है । 

क्या है पूरी कहानी

दरअसल क्यूरोन नामक इस गांव में दशकों पहले सैकड़ों लोग अपने परिवार के साथ रहते थे लेकिन जल विद्युत संयंत्र बनाने के लिए सरकार ने बांध का निर्माण करवाया और इसके लिए दो झीलों को आपस में मिला दिया गया । दो झीलों के मिलने के कारण क्यूरोन गांव का अस्तित्व ही खत्म हो गया और यह गांव पूरी तरह से गायब हो गया । यहां रहने वाले  गांव के लोगों को दूसरी जगह पर स्थापित किया गया । कहा जाता है कि इस गांव के करीब 400 लोग दूसरे गांव में रहने के लिए चले गए थे । 

अब जब दशकों बाद इटली के दक्षिण टायरॉल के पश्चिमी भाग में स्थित इस जलाशय में मरम्मत का काम शुरू हुआ तो उसके पानी को अस्थाई रूप से सुखाया गया । पानी को सुखाने के बाद इस खोए हुए  गांव का अवशेष मिला । 


 क्यूरोन गांव ऑस्ट्रिया और स्विट्जरलैंड की सीमा पर स्थित है 14वीं शताब्दी के चर्च टावर के  पानी से निकलने के कारण लेक रेसिया एक प्रमुख पर्यटक आकर्षण रहा । खास बात यह है कि इस गांव के इतिहास पर साल 2020 में नेटफ्लिक्स पर क्यूरोन नामक ड्रामा प्रसारित हुआ।

Web Title: lost village to italy emerge from lake after 70 years and also made a film on this vilaage netflix

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे