बिरयानी की दुकान पर टूट पड़ी लोगों की भीड़, लग गई ट्रेन से भी लंबी लाइन, देखें VIDEO

By गुणातीत ओझा | Published: October 11, 2020 12:02 PM2020-10-11T12:02:51+5:302020-10-11T12:02:51+5:30

बेंगलुरू में बिरयानी प्रेमियों का गजब नजारा देखने को मिला है। वायरल हो रहे एक वीडियो में देखा जा सकता है कि बिरयानी के लिए बेंगलुरू में लोगों की 1.5 किलोमीटर लंबी लाइन लग गई।

long queue of about one and half km for biryani at bengaluru restaurant see video | बिरयानी की दुकान पर टूट पड़ी लोगों की भीड़, लग गई ट्रेन से भी लंबी लाइन, देखें VIDEO

बिरयानी के लिए रेस्टोरेंट के बाहर लगी लंबी लाइन।

Highlightsबेंगलुरू में बिरयानी प्रेमियों का गजब नजारा देखने को मिला है।बिरयानी के लिए बेंगलुरू में लोगों की 1.5 किलोमीटर लंबी लाइन लग गई।

नई दिल्ली। चटोरी जीभ वाले लोग अपने पसंदीदा खाने के पीछे दीवाने होते हैं। वे स्वाद की तलब पूरी करने के लिए कुछ भी कर गुजरने को तैयार होते हैं। ऐसा ही एक नजारा आज रविवार को बेंगलुरू में देखने को मिला। यहां स्थित एक लोकप्रिय बिरयानी की दुकान के खुलते ही लोगों की लंबी कतार लग गई है। लोग कतार में लगकर अपने नंबर का इंतजार करते दिखे। बिरयानी के लिए लंबी लाइन में खड़े लोगों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। लोग इस वीडियो में दिलचस्पी दिखा रहे हैं और इसे धड़ाधड़ शेयर कर रहे हैं। 

बेंगलुरू में बिरयानी के लिए मशहूर रेस्टोरेंट के बाहर लोगों ने 1.5 किलोमीटर लंबी लाइन लगा दी। रेस्टोरेंट के बाहर एक किलोमीटर से ज्यादा लंबी कतार में खड़े सैकड़ों ग्राहकों का वीडियो समाचार एजेंसी एएनआई ने शेयर किया है। वीडियो में बिरयानी की प्लेट के इंतजार में मास्क लगाए लोगों की एक बड़ी कतार दिखाई दे रही है।

रेस्टोरेंट के बाहर लोगों की लगभग 1.5 किमी लम्बी कतार लग गई। इस वीडियो के वायरल होते ही लोग इसपर अपनी मजेदार प्रतिक्रिया दे रहे हैं। वीडियो देखने वाले बिरयानी की विशेषता का अनुमान लगाने की कोशिश कर रहे हैं। बिरयानी खरीदने के लिए लाइन में लगे एक ग्राहक ने बताया कि वह सुबह 4 बजे से लाइन में लगा है। ग्राहक ने बताया कि सुबह 6:30 बजे मेरा ऑर्डर मिला, क्योंकि बिरयानी के लिए लगभग 1.5 किमी की लंबी कतार है। उन्होंने बताया कि यहां की बिरयानी बहुत स्वादिष्ट है, यह इंतजार के लायक है।

वहीं रेस्टोरेंट के मालिक ने कहा कि मैं लगभग 22 साल पहले यहां दुकान खोला था। हमारी बिरयानी में किसी भी तरह का प्रिजर्वेटिव नहीं डाला जाता। हम एक दिन में हजारों किलोग्राम से अधिक बिरयानी परोसते हैं।

Web Title: long queue of about one and half km for biryani at bengaluru restaurant see video

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे