वायरल: वायनाड में क्या पाकिस्तानी झंडे लहराकर हुआ राहुल गांधी का स्वागत, जानिए क्या है सच्चाई

By विनीत कुमार | Published: April 4, 2019 11:10 AM2019-04-04T11:10:10+5:302019-04-04T11:10:10+5:30

इस वीडियो को फेसबुक पर 26 मार्च को ही पोस्ट किया गया था तब राहुल के वायनाड से चुनाव लड़ने की बात शुरू ही हुई थी।

lok sabha election 2019 pakistan flags waved for rahul gandhi wayanad know the fact | वायरल: वायनाड में क्या पाकिस्तानी झंडे लहराकर हुआ राहुल गांधी का स्वागत, जानिए क्या है सच्चाई

राहुल गांधी (फाइल फोटो)

राहुल गांधी के केरल के अल्पसंख्यक बहुल वायनाड लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने को लेकर काफी चर्चा है। इस बीच सोशल मीडिया पर कई ऐसी तस्वीरें और वीडियो दिख रहे हैं जो हैरान करने वाले हैं। कुछ वीडियो में उनके वायनाड से चुनाव लड़ने के फैसले का पाकिस्तान के झंडे से स्वागत का भी दावा किया जा रहा है। दावा किया जा रहा है कि राहुल गांधी के लिए वायनाड में कैंपेन के दौरान पाकिस्तान के झंडे का इस्तेमाल हो रहा है। देखिये वह वीडियो जिसे लेकर तमाम दावे किये जा रहे हैं....

इस वीडियो को फेसबुक पर 26 मार्च को ही पोस्ट किया गया था तब राहुल के वायनाड से चुनाव लड़ने की अटकलें शुरू हुई थी। इस वीडियो में कुछ लोग नारे लगाते और हरे रंग का झंडा लहराते देखे जा सकते हैं। साथ में राहुल गांधी का बैनर और कांग्रेस का भी झंडा है। इस वीडियो को कई लोगों ने शेयर भी किया है। यह वीडियो फेसबुक के अलावा ट्विटर पर भी जमकर शेयर किया जा रहा है। हालांकि, पाकिस्तानी झंडे को लेकर सच्चाई कुछ और है।

दरअसल जो झंडा वीडियो में दिख रहा है, वह पाकिस्तान का नहीं बल्कि इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग (आईयूएमएल) का है। यह केरल में यूडीएफ की साझेदार है। कांग्रेस पार्टी भी इस गठबंधन का हिस्सा है। आप इन तस्वीरों में दोनों झंडो का अंतर पहचान सकते हैं। यह आईयूएमएल का झंडा है..

वहीं, पाकिस्तान का झंडा इससे कही अलग है...

इस लिहाज से हम कह सकते हैं कि राहुल गांधी के स्वागत के लिए पाकिस्तानी झंडे के इस्तेमाल की बात पूरी तरह से गलत है।

Web Title: lok sabha election 2019 pakistan flags waved for rahul gandhi wayanad know the fact