सुपरमार्केट से खरीदे गए सलाद पैकेट से निकला जिंदा मेंढक, तस्वीर देखकर उड़ जाएंगे आपके होश

By मनाली रस्तोगी | Updated: September 27, 2024 16:53 IST2024-09-27T16:53:17+5:302024-09-27T16:53:32+5:30

उन्हें सलाद पैकेट में जीवित मेंढक ले जाने के बारे में तब पता चला जब एक ग्राहक ने इसके बारे में शिकायत की। जल्द ही उन्होंने थैली एक तरफ रख दी और सहायता के लिए बचाव दल को बुलाया।

Live Toad Found Inside Salad Pouch Purchased From Supermarket In England | सुपरमार्केट से खरीदे गए सलाद पैकेट से निकला जिंदा मेंढक, तस्वीर देखकर उड़ जाएंगे आपके होश

सुपरमार्केट से खरीदे गए सलाद पैकेट से निकला जिंदा मेंढक, तस्वीर देखकर उड़ जाएंगे आपके होश

आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी में रेडी टू ईट का चलन काफी बढ़ गया है। नए-नए सुपरमार्केट्स खुल रहे हैं और रेडी टू ईट फूड आइटम्स बहुत ही तेजी से बिक रहे हैं। इनकी बढ़ी हुई बिक्री के साथ सोशल मीडिया पर आए दिन कोई न कोई ऐसा मामला सामने आता है, जिसमें कभी न कभी कुछ जीवित कीड़े-मकौड़े निकल ही जाते हैं।एक बार फिर कुछ ऐसा ही मामला सामने आया है।

दरअसल, एक व्यक्ति ने इंग्लैंड के एक सुपरमार्केट से खरीदकर जैसे ही सलाद पैकेट खोला तो उसमें से मेंढक निकला। ब्रैक्नेल में वेट्रोज़ वितरण केंद्र का एक कर्मचारी उस क्षेत्र में पशु बचाव दल के पास पहुंचा, जब उन्हें सलाद पैकेट के अंदर छिपे हुए एक मेंढक की नजर पड़ी। 

उन्हें सलाद पैकेट में जीवित मेंढक ले जाने के बारे में तब पता चला जब एक ग्राहक ने इसके बारे में शिकायत की। जल्द ही उन्होंने थैली एक तरफ रख दी और सहायता के लिए बचाव दल को बुलाया। बर्कशायर रेप्टाइल रेस्क्यू ने घटना को संबोधित किया और कहा कि मेंढक को एक ग्राहक ने सलाद के बैग में पाया और वेट्रोज़ में वापस आ गया।

इस घटना की रिपोर्ट अंतरराष्ट्रीय मीडिया ने की, जिसने एक बचावकर्मी से बात की, जिसने मेंढक को सुरक्षित रूप से एकत्र किया और उसे तब तक अलग रखा जब तक यह पता नहीं चल गया कि यह खाद्य सामग्री के अंदर कैसे पहुंचा।

Web Title: Live Toad Found Inside Salad Pouch Purchased From Supermarket In England

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे