छोटे 'मेस्सी' का जीरो एंगल गोल, 10 साल के दानी PK को पूरी दुनिया दे रही है शाबासी, आपने भी नहीं देखा होगा ऐसा GOAL

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: February 14, 2020 17:03 IST2020-02-14T10:23:03+5:302020-02-14T17:03:41+5:30

दानी पीके महान फुटबॉल खिलाड़ी लियोनेल मेस्सी को अपना आदर्श मानते हैं।

little messi dani pk 10 old boy from kerala zero angle goal video viral | छोटे 'मेस्सी' का जीरो एंगल गोल, 10 साल के दानी PK को पूरी दुनिया दे रही है शाबासी, आपने भी नहीं देखा होगा ऐसा GOAL

दानी पीके (यूट्यूब से साभार)

Highlightsदानी केरल के कोझिकोड जिले के प्रेजेंटेशन स्कूल में 5वीं क्लास के स्टूडेंट हैं।दानी पीके केरल फुटबॉल ट्रेनिंग सेंटर क्लब के लिए खेलते हैं।

केरल के दानी पीके इंटरनेट पर नई सनसनी हैं। नन्हे उस्ताद दानी 5वीं क्लास के छात्र हैं और फुटबॉल के नए जादूगर। 9 फरवरी को केरलफुटबॉल ट्रेनिंग सेंटर का ऑल कलर किड्स फुटबॉल टूर्नामेंट हुआ। इसी में दानी ने वैसा ही गोल मारा, जिसे डेविड बेकहम, थियरी हेनरी और रोनाल्डिन्हो जैसे दिग्गज फुटबॉलर लगा चुके हैं। अगर आपको फुटबॉल पसंद है तो रोनान्डिन्हो का गोल वर्ल्ड कप 2002 में इंग्लैंड के खिलाफ दागा गोल आपको याद होगा। गेंद कैसे खूबसूरती से घूमते हुए गोलपोस्ट में समा जाती है।

कॉर्नर किक से गोल दागने कभी आसान नहीं होता। कभी कभी ही कोई खिलाड़ी कॉर्नर से गोल दाग पाता है। अक्सर कॉर्नर किक पर खिलाड़ी हेडर का उपयोग करके गोल दागते हैं। दानी का वीडियो भारतीय फुटबॉल टीम के कप्तान एम विजयन ने भी शेयर किया है। आप भी देखिए दानी का गोल

दानी ने जिस खूबसूरती से गोल दागा है, वैसे गोल फुटबॉल के शीर्ष खिलाड़ी भी कभी-कभी ही दाग पाते हैं। देखिए रोनाल्डिन्हो का 18 साल पहले किया गोल...

इस वीडियो को शेयर करते हुए भारतीय फुटबॉल स्टार एम विजयन ने फेसबुक पर लिखा, शानदार बेटा। दानी पीके को लियोनल मेस्सी का खिताब मिलने के साथ ही प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट भी चुना गया है। दानी ने इस टूर्नामेंट में 13 गोल दागे थे।

Web Title: little messi dani pk 10 old boy from kerala zero angle goal video viral

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे