शादी में निमंत्रण देने के लिए भेजी शराब की बोतल, चखना के साथ मिनरल वाटर, वीडियो वायरल

By स्वाति सिंह | Published: December 19, 2020 02:57 PM2020-12-19T14:57:29+5:302020-12-19T15:02:33+5:30

शादी का अनोखा कार्ड का वीडियो अब सोशल मीडिया खूब सुर्खियां बटोर रहा है। वीडियो में शुरू से लेकर अंत तक कार्ड को तरीके से दिखाया गया है। चौकाने वाली यह है कि यह घटना ऐसे जिले की है जहां शराब प्रतिबंधित है। इस घटना पर सोशल मीडिया यूजर्स कई तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं।

liquor bottle and snack and minral water in wedding card in chandrapur maharashtra | शादी में निमंत्रण देने के लिए भेजी शराब की बोतल, चखना के साथ मिनरल वाटर, वीडियो वायरल

महाराष्ट्र में एक शादी का अनोखा कार्ड वायरल हो रहा है।

Highlightsमहाराष्ट्र में एक शादी का अनोखा कार्ड सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।इस कार्ड के लिफाफे में शराब की बोतल के साथ चखना रखा गया है।इस घटना पर सोशल मीडिया यूजर्स कई तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं।

चंद्रपुर: महाराष्ट्र में एक शादी का अनोखा कार्ड सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। दरअसल, इस कार्ड के लिफाफे में शराब की बोतल के साथ चखना रखा गया है। महाराष्ट्र के चंद्रपुर में इस अनूठे कार्ड के ऊपर पहले पेज पर तो गणेशजी की फोटो छपी है। वहीं, पेज में शादी की तारीख और कार्यक्रमों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई है। इसके बाद पेज के नीचे शराब की बोतल के साथ चखना रखा गया है। इतना ही नहीं बल्कि इसके साथ एक मिनरल वाटर की बोतल भी रखी हुई थी।

इस कार्ड का वीडियो अब सोशल मीडिया खूब सुर्खियां बटोर रहा है। वीडियो में शुरू से लेकर अंत तक कार्ड को तरीके से दिखाया गया है। चौकाने वाली यह है कि यह घटना ऐसे जिले की है जहां शराब प्रतिबंधित है। इस घटना पर सोशल मीडिया यूजर्स कई तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं।

वहीं, कुछ लोगों का कहना है कि आम तौर पर शादी के कार्ड में शुभ संकेत के तौर पर चावल के दाने और रोली लगाकर निमंत्रण दिया जाता है लेकिन ये कार्ड बिल्कुल अलग है। कुछ लोग इसे कार्ड को देखने के बाद इसकी आलोचना भी कर रहे हैं। कार्ड को छपवाने वाले शख्स से जब इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने माना कि यह कार्ड उन्हीं के बेटे की शादी का है। उन्होंने कहा कि यह शादी चंद्रपुर के ही एक होटल में हुई है। हालांकि उन्होंने यह बताया कि शराबबंदी की वजह से यह कार्ड चंद्रपुर जिले में नहीं बांटे गए हैं।

Web Title: liquor bottle and snack and minral water in wedding card in chandrapur maharashtra

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे