ठळक मुद्देVIDEO: आधी रात में खूंखार शिकारी ने गर्दन पकड़ी, खौफनाक मंजर सीसीटीवी में कैद...
Leopard Attacks Dog: रात के अंधेरे में खूंखार शिकारी कैसे शिकार करता है इसका वीडियो सीसीटीवी में कैद हो गया है। एक बेजुबान कुत्ते को तेंदुआ गर्दन से पकड़कर उठाकर ले जाता है। बेचरा कुत्ता कुछ आवाज भी नहीं निकाल पाता क्यों की तेंदुए ने उसकी गर्दन को पकड़ा होता है। इंस्टाग्राम पर ये वायरल वीडियो rudraprayag_sanatani नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। आपको बता दें तेंदुआ एक माहिर शिकारी होता है और इसकी दौड़ने की रफ्तार भी बहुत ज्यादा होती है। ये जंगल के सबसे खूंखार शिकारियों में से एक होता है।