गुजरात: पूर्व सरपंच के भतीजे की शादी में हुई नोटों की बारिश! 8 से 10 लोगों द्वारा लुटाए गए लाखों रुपये, देखें वीडियो

By आजाद खान | Published: February 19, 2023 10:12 AM2023-02-19T10:12:50+5:302023-02-19T10:46:58+5:30

वीडियो में यह देखा गया है कि करीब आठ से दस लोगों को इमारत के छत पर चढ़ कर पैसों को लुटाया जा रहा है। यही नहीं नीचे खड़े लोगों द्वारा पैसों को लुटा जा रहा है।

Lakhs of rupees thrown by 8 to 10 people in white kurta Gujarat marriage Sarpanch nephew watch viral video | गुजरात: पूर्व सरपंच के भतीजे की शादी में हुई नोटों की बारिश! 8 से 10 लोगों द्वारा लुटाए गए लाखों रुपये, देखें वीडियो

फोटो सोर्स: Twitter @akshayhspatel

Highlightsसोशल मीडिया पर गुजरात के मेहसाणा जिले का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में कई लोगों को नोटों को इमारत के छत से उड़ाते हुए देखा गया है। दावा किया जा रहा है कि ये पैसे पूर्व सरपंच के भतीजे की शादी में उड़ाया गया है।

Viral Video:गुजरात के मेहसाणा जिले का एक कथित वीडियो जमकर वायरल हो रहा है जिसमें लोगों के बीच नोटों को उड़ाते हुए देखा गया है। दावा है कि एक पूर्व सरपंच के भतीजे की शादी के जश्न पर इन नोटों को उड़ाया गया है। 

वीडियो में नोटों को लुटाते हुए बॉलीवुड गाना भी बज रहा है। करीब आठ से दस लोगों को 100 और 500 रुपए के नोटों को लुटाते हुए देखा गया है, हांलाकि जितने भी लोगों ने पैसे लुटाए है किसी की सही से पहचान नहीं हो पाई है। वीडियो में केवल एक ही शख्स को देखा गया है जो अपने हाथों से पैसे उड़ा रहा है। 

क्या दिखा वीडियो में 

वायरल हो रहे इस वीडियो में यह देखा गया है कि कुछ लोग घरों के छत पर चढ़ कर पैसों को लुटा रहे है। ऐसे में दावा यह किया जा रहा है कि जो भी रुपए लुटाए गए है उसमें 100 और 500 रुपए के नोट उड़ाए गए हैं। 

यही नहीं वीडियो को लेकर यह भी दावा किया जा रहा है कि सफेद कुर्ते में करीब आठ से दस लोग इमारत के छत से पैसे लुटा रहे थे। ऐसे में नीचे मौजूद लोग पैसों को लुटने में लगे थे और चारों ओर केवल पैसी पैसी उड़ते दिख रहे थे।

क्या है पूरा मामला

जानकारी के अनुसार, यह वीडियो गुजरात के मेहसाणा जिले का है जिसमें लाखों रुपयों की बौछार किए गए है। टाइम नाउ न्यूज की एक रिपोर्ट के अनुसार, वीडियो को लेकर यह कहा जा रहा है कि यह गुजरात की केकड़ी तहसील के सेवड़ा अगोल गांव का क्लिप है जो तेजी से वायरल हो रहा है। 

वीडियो में यह देखा गया है कि जिस समय पैसे लुटाए जा रहे थे उस समय बॉलीवुड फिल्म जोधा अकबर का गाना 'अज़ीम-ओ-शान शहंशाह' भी बच रहा था। ऐसे मे वीडियो के सामने आने के बाद सोशल मीडियो यूजर्स इसे लेकर तरह-तरह के कमेंट्स भी कर रहे है। 

Web Title: Lakhs of rupees thrown by 8 to 10 people in white kurta Gujarat marriage Sarpanch nephew watch viral video

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे