लेडी गागा को याद नहीं आखिरी बार कब नहाया था, खुद बताई यह बात

By रोहित कुमार पोरवाल | Updated: December 21, 2019 15:18 IST2019-12-21T15:11:51+5:302019-12-21T15:18:48+5:30

33 वर्षीय पॉप गायिका ने अपने असिस्टेंट के साथ हुई फुरसत के पलों की बात को लेकर एक दिलचस्प ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने अपने नहाने का जिक्र किया है। 

Lady Gaga forgets to take a bath as she was busy making her Next Music Album, here is viral tweet | लेडी गागा को याद नहीं आखिरी बार कब नहाया था, खुद बताई यह बात

लेडी गागा के इंस्टाग्राम से ली गई एक तस्वीर।

Highlightsलेडी गागा के नाम से मशहूर अमेरिकी गायिका, गीत लेखिका और अदाकारा स्टेफनी जोएन एंजेलिना जरमेनऑटा का एक ट्वीट वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने अपने नहाने का जिक्र किया है। लेडी गागा ने ट्वीट में लिखा, ''मेरे असिस्टेंट ने पूछा- आखिरी बार आपने कब नहाया था? मैंने जवाब दिया- मुझे याद नहीं है।''

लेडी गागा के नाम से मशहूर अमेरिकी गायिका, गीत लेखिका और अदाकारा स्टेफनी जोएन एंजेलिना जरमेनऑटा का एक ट्वीट वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने अपने नहाने का जिक्र किया है। 

फिलहाल लेडी गागा अपने आने वाले संगीत एल्बम 'एलजी 6' को लेकर सुर्खियों में हैं। 33 वर्षीय पॉप गायिका ने अपने असिस्टेंट के साथ हुई फुरसत के पलों की बात को लेकर एक दिलचस्प ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने अपने नहाने का जिक्र किया है। 

लेडी गागा ने ट्वीट में लिखा, ''मेरे असिस्टेंट ने पूछा- आखिरी बार आपने कब नहाया था? मैंने जवाब दिया- मुझे याद नहीं है।''


दरअसल, इस ट्वीट के जरिये लेडी गागा जताना चाहती हैं कि अपने आने वाले म्यूजिक एल्बम को लेकर वह काम में इस कदर डूब गईं कि नहाना भूल गईं। ट्वीट में लेडी गागा ने अपने आने वाले एल्बन एलजी 6 का हैशटैग भी लगाया है।

लेडी गागा के इस ट्वीट पर प्रतिक्रियाओं की बाढ़ सी आई है। लोग तरह तरह के मजाकिया कमेंट कर रहे हैं। 

एक यूजर ने लिखा, ''क्या आप भी अपने ऊपर महाभियोग का मामला चलाना चाहती हैं?''


एक यूजर ने लिखा, ''आपको जब नहाना हो, नहा लीजिए लेकिन एल्बम रिलीज कर दीजिए।''


इसी तरह कई मजेदार प्रतिक्रियाएं और हैं-









 

बता दें कि आखिरी बार 'जोआन' नाम का उनका एल्बम 2016 में आया था, जिसके बाद से उनके चाहने वाले लगातार उनके नए एल्बम को जल्द रिलीज किए जाने की मांग कर रहे हैं।

 

Web Title: Lady Gaga forgets to take a bath as she was busy making her Next Music Album, here is viral tweet

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे