'यानि अब शेर ओ शायरी सिर्फ हम लोग के लिए बख्श दी जाएगी, या पूरे 5 साल दर्द, बदले के शेर सुनने पड़ेंगे' जानें राउत पर किसने कसा ये तंज

By पल्लवी कुमारी | Published: November 23, 2019 05:06 PM2019-11-23T17:06:25+5:302019-11-23T17:06:25+5:30

महाराष्ट्र में अजित पवार के समर्थन से मुख्यमंत्री के तौर पर एक बार फिर भाजपा के देवेंद्र फड़नवीस ने सीएम पद की शपथ ली। राकांपा नेता अजित पवार ने भी उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली

Kumar Vishwas trolled shiv sena leader Sanjay Raut on his poetic-style | 'यानि अब शेर ओ शायरी सिर्फ हम लोग के लिए बख्श दी जाएगी, या पूरे 5 साल दर्द, बदले के शेर सुनने पड़ेंगे' जानें राउत पर किसने कसा ये तंज

'यानि अब शेर ओ शायरी सिर्फ हम लोग के लिए बख्श दी जाएगी, या पूरे 5 साल दर्द, बदले के शेर सुनने पड़ेंगे' जानें राउत पर किसने कसा ये तंज

Highlightsशिवसेना के वरिष्ठ नेता संजय राउत अपने शायराना अंदाज के ट्वीट को लेकर देवेंद्र फड़नवीस के सीएम बनने पर ट्रोल हो रहे हैं।फड़नवीस ने कहा, महाराष्ट्र को स्थायी सरकार की जरूरत है न कि ‘खिचड़ी’ सरकार की।

महाराष्ट्र के सियासी घमाशान के बीच शिवसेना के वरिष्ठ नेता संजय राउत अपने शायराना अंदाज में किए गए ट्वीट को लेकर सोशल मीडिया पर चर्चा में थे। देवेंद्र फड़नवीस के मुख्यमंत्री और अजित पवार के उपमुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेने के पहले तक संजय राउत ने शायराना अंदाज में ट्वीट किया है। जिसको लेकर आज देवेंद्र फड़नवीस के मुख्यमंत्री और अजित पवार के उपमुख्यमंत्री के शपथ लेने के बाद उनको ट्विटर पर ट्रोल किया गया। इस क्रम आप के पूर्व नेता और शायर कुमार विश्वास ने भी संजय राउत का बिना नाम लिए ट्वीट किया। 

कुमार विश्वास ने ट्वीट किया, ''यानि अब शेर ओ शायरी सिर्फ़ हम लोग के लिए बख्श दी जाएगी ? या पूरे पाँच साल दर्द और बदले के शेर सुनने पड़ेंगे?'' कुमार विश्वास का यह ट्वीट वायरल हो गया है। उनके ट्वीट को तकरीबन 37 हजार लोगों ने लाइक किया है। पांच हजार लोगों ने रिट्वीट किया है। 

ट्वीट के लिए नीचे रिप्लाई करके यूजर पूछ रहे हैं कि आखिर शिवसेना को ऐसा करके क्या हासिल हुआ। 

वहीं कुछ लोग संजय राउत को ट्रोल कर रहे हैं। 

देवेंद्र फड़नवीस सीएम और अजित पवार ने उपमुख्यमंत्री की शपथ ली

महाराष्ट्र में अजित पवार के समर्थन से मुख्यमंत्री के तौर पर एक बार फिर भाजपा के देवेंद्र फड़नवीस ने सीएम पद की शपथ ली। राकांपा नेता अजित पवार ने भी राज भवन में उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली। राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने सुबह एक समारोह में दोनों को शपथ दिलायी जहां केवल आधिकारिक मीडिया ही मौजूद रही। 

फड़नवीस ने कहा, ''लोगों ने हमें स्पष्ट जनादेश दिया था लेकिन शिवसेना ने नतीजों के बाद अन्य दलों के साथ गठबंधन करने की कोशिश की जिसके बाद राष्ट्रपति शासन लगा। महाराष्ट्र को स्थायी सरकार की जरूरत है न कि ‘खिचड़ी’ सरकार की।'' 

उपमुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेने के बाद अजित पवार ने कहा, ''24 अक्टूबर को नतीजे आने से लेकर अब तक कोई पार्टी सरकार नहीं बना पा रही थी। महाराष्ट्र में किसानों के मुद्दों समेत कई दिक्कतें थी इसलिए हमने एक स्थायी सरकार बनाने का फैसला किया।''

Web Title: Kumar Vishwas trolled shiv sena leader Sanjay Raut on his poetic-style

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे