इंदौर में चूड़ी वाले की पिटाई पर भड़के कुमार विश्वास, वीडियो शेयर कर बोले- इतने ही वीर हो तो...
By विनीत कुमार | Updated: August 23, 2021 16:01 IST2021-08-23T16:01:57+5:302021-08-23T16:01:57+5:30
कुमार विश्वास ने इंदौर में शख्स की पिटाई वाला वीडियो शेयर करते हुए रविवार को कहा था कि इन लोगों को सीमा पर जाकर अपनी वीरता दिखानी चाहिए। साथ ही कुमार विश्वास ने कहा था कि कानून-संविधान के खिलाफ जाने वाले किसी धर्म/मजहब के हों देशद्रोही हैं। कानून सब पर लागू होना चाहिए।

इंदौर में चूड़ी वाले की पिटाई पर भड़के कुमार विश्वास (फोटो- वीडियो ग्रैब)
इंदौर: रक्षाबंधन के मौके पर इंदौर में रविवार को फेरी लगाकर चूड़ी बेच रहे 25 साल के शख्स की कुछ लोगों द्वारा पिटाई के मामले में हुई कार्रवाई पर कुमार विश्वास ने संतोष जताया है। कुमार विश्वास ने सोमवार को ट्वीट कर लिखा, 'कानून, धर्म-मजहब-दल इन सभी से ऊपर है।' हालांकि इससे पहले रविवार को उन्होंने पूरे मामले पर तल्ख टिप्पणी की थी।
कुमार विश्वास ने बहरहाल सोमवार को इंदौर जोन के आईजीपी हरिनारायण मिश्रा का भी आभार जताया। कुमार विश्वास ने साथ ही मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को भी टैग किया और व्यंग्यात्मक लहजे में लिखा, 'एमपी गजब है।'
क़ानून, धर्म-मज़हब-दल इन सबसे ऊपर है🇮🇳
— Dr Kumar Vishvas (@DrKumarVishwas) August 23, 2021
बधाई @hariips आभार 👍@ChouhanShivraj MP ग़ज़ब है❤️🙏 https://t.co/EcPeyu1ENd
हरिनायारण मिश्रा ने दरअसल इससे पहले कुमार विश्वास सहित कुछ और लोगों को टैग कर मामले में कार्रवाई होने की बात कही थी।
इससे पहले कुमार विश्वास ने रविवार इस पूरी घटना का वीडियो ट्वीट किया था और लिखा था कि दर्जन भर मारपीट करने वाले लोग इतने ही वीर हैं तो उन्हें सीमा पर जाकर दुश्मनों के आगे जोर दिखाना चाहिए। साथ ही कुमार विश्वास ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मामले में कार्रवाई की मांग की थी।
एक चूड़ी बेचनेवाले को घेरकर लतियाते ये दर्जन भर लोग अगर इतने ही वीर हैं तो जरा सीमा पर जाकर दुश्मन के आगे ज़ोर दिखाएँ ? आशा है @ChouhanShivraj जी इस खुली अराजकता पर आप ख़ामोश नहीं रहेंगे।क़ानून-संविधान के ख़िलाफ़ जाने वाले किसी धर्म/मज़हब के हों देशद्रोही हैं।क़ानून सब पर लागू हो https://t.co/XfDKF3PKw2
— Dr Kumar Vishvas (@DrKumarVishwas) August 22, 2021
इंदौर के चूड़ी वाले की पिटाई का क्या है पूरा मामला
दरअसल ये पूरा मामला रविवार को सामने आया था। एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था जिसमें कुछ लोग एक चूड़ी बेचने वाले व्यक्ति को पीटते दिखाई दे रहे हैं, जबकि वह उनसे छोड़ देने का आग्रह कर रहा है।
शहर के गोविंद नगर क्षेत्र की घटना के दूसरे वीडियो में चूड़ी विक्रेता को पीट रहा एक व्यक्ति उस पर महिलाओं से छेड़-छाड़ का आरोप लगाते हुए मौके पर मौजूद अन्य लोगों को उसकी पिटाई के लिए उकसा रहा है।
वीडियो में यह व्यक्ति गाली-गलौज करने के साथ चूड़ी विक्रेता को धमकाते हुए कहता सुनाई पड़ रहा है कि 'वह (चूड़ी विक्रेता) आइंदा इस क्षेत्र में दिखाई नहीं देना चाहिए।'
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले के रहने वाले चूड़ी विक्रेता तस्लीम अली (25) ने रविवार देर रात सेंट्रल कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज कराई कि गोविंद नगर में पांच-छह लोगों ने उसका नाम पूछा और जब उसने अपना नाम बताया, तो उन्होंने उसे पीटना शुरू कर दिया।
पुलिस ने बताया कि चूड़ी विक्रेता ने अपनी शिकायत में यह आरोप भी लगाया कि लोगों ने उसके लिए सांप्रदायिक तौर पर आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया और उससे 10,000 रुपये की नकदी, मोबाइल फोन, आधार कार्ड और अन्य दस्तावेजों के साथ ही करीब 25,000 रुपये मूल्य की चूड़ियां छीन लीं।