यूपी में भाजपा की जीत पर भारत ना लौटने की अभिनेता ने खाई थी कसम, अब लोगों ने याद दिलाया तो कहा वो जुमला था

By अनिल शर्मा | Published: March 10, 2022 02:09 PM2022-03-10T14:09:57+5:302022-03-10T14:23:41+5:30

कमाल राशिद खान ने ट्वीट कर कहा था कि अगर योगी जी दोबारा सत्ता में लौटते हैं तो वे भारत वापिस नहीं लौटेंगे। गौरतलब है कि इससे पहले शायर मुनव्वर राणा ने कहा था कि अगर योगी आदित्यनाथ दोबारा मुख्यमंत्री बने तो वह उत्तर प्रदेश छोड़कर चले जाएंगे।

krk vowed not to return India if BJP win in UP now user reminded him that tweet | यूपी में भाजपा की जीत पर भारत ना लौटने की अभिनेता ने खाई थी कसम, अब लोगों ने याद दिलाया तो कहा वो जुमला था

यूपी में भाजपा की जीत पर भारत ना लौटने की अभिनेता ने खाई थी कसम, अब लोगों ने याद दिलाया तो कहा वो जुमला था

Highlightsअभिनेता कमाल खान ने कहा था कि अगर बीजेपी यूपी में जीतती है तो वह भारत नहीं लौटेंगेअब ट्विटर यूजर्स केआरके को उनके पुराने ट्वीट को साझा कर ट्रोल कर रहे हैंएक यूजर ने केआरके के पुराने ट्वीट को साझा करते हुए लिखा- और कमाल खान आना मत वापिस हिंदुस्तान में

UP Election Result: उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव की मतगणना जारी है। रुझानों के मुताबिक भाजपा उत्तर प्रदेश में एक बार फिर सरकार बनाती दिख रही है। वहीं गोरखपुर से सीएम योगी आदित्यनाथ भी आगे चल रहे हैं। चुनाव के दौरान कइ लोग इस बात से आश्वस्त थे कि यूपी की जनता बदलाव चाहती है और योगी की हार होगी। अभिनेता कमाल आर खान यानी केआरके ने भी भविष्यवाणी की थी कि यूपी में भाजपा की हार होगी। अभिनेता ने कसम भी खाई थी कि अगर योगी की हार नहीं होगी तो वह कभी भी भारत लौटकर नहीं आएंगे।

अब जब रुझानों में जब करीब-करीब साफ हो चुका है कि बीजेपी सत्ता में आ रही है तो ट्विटर यूजर कमाल खान के उस पुराने ट्वीट को दुबारा साझा कर रहे हैं और उन्हें उनकी कसम याद दिला रहे हैं। इस पर अभिनेता ने प्रतिक्रिया भी दी है।

एक यूजर ने केआरके को टैग करते हुए लिखा- हाहा यूपी में ये क्या हो गया कमाल आर खान। इस पर अभिनेता ने कहा, 'भाई इन्होंने 15 लाख को जुमला कह दिया। तो मैं भी एक वादे को तो जुमला कह ही सकता हूं। वैसे मैं बाहर ही हूं तो शायद ऐसा कुछ करना नहीं पड़ेगा।'

कमाल राशिद खान ने ट्वीट कर कहा था कि अगर योगी जी दोबारा सत्ता में लौटते हैं तो वे भारत वापिस नहीं लौटेंगे। गौरतलब है कि इससे पहले शायर मुनव्वर राणा ने कहा था कि अगर योगी आदित्यनाथ दोबारा मुख्यमंत्री बने तो वह उत्तर प्रदेश छोड़कर चले जाएंगे। उन्हें भी इस वक्त सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा है। 

एक यूजर ने केआरके के पुराने ट्वीट को साझा करते हुए लिखा- और कमाल खान आना मत वापिस हिंदुस्तान में। 

Web Title: krk vowed not to return India if BJP win in UP now user reminded him that tweet

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे