#kissDay: ट्विटर पर यूजर्स ने किया इमरान हाशमी को याद, बोले-आज तो तुम्हारा दिन है, लगी फनी मीम की बौछार

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: February 13, 2020 11:14 IST2020-02-13T11:14:36+5:302020-02-13T11:14:36+5:30

ट्विटर पर परेश रावल, नवाजुद्दीन सिद्दीकी की फोटो शेयर कर रहे हैं.

kissDay Twitter users remember Imran Hashmi said today is your day | #kissDay: ट्विटर पर यूजर्स ने किया इमरान हाशमी को याद, बोले-आज तो तुम्हारा दिन है, लगी फनी मीम की बौछार

इमरान हाशमी (फाइल फोटो)

Highlightsइमरान हाशमी फिल्म मर्डर में किस सीन देने के बाद छा गए थे.प्रेमी युगल 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे मनाने की तैयारी में हैं.

वैलेंटाइन वीक के 7वें दिन प्रेमियों के बीच चुंबन करने का रिवाज है। 7 फरवरी को रोज डे, 8 फरवरी को प्रपोज डे, 9 फरवरी को चॉकलेट डे, 10 फरवरी को टेडी डे, 11 फरवरी को प्रोमिस डे, 12 फरवरी को हगडे के बाद अब 13 फरवरी यानि आज प्रेमी युगल किस डे मना रहे हैं। किस डे ट्वीटर यूजर्स कई मजेदार ट्वीट कर रहे हैं। कई यूजर्स आज के दिन को बॉलीवुड स्टार इमरान हाशमी का दिन बता रहे हैं। 

फिल्म मर्डर में किसिंग किंग कहे जाने वाल इमरान हाशमी ने मल्लिका शेरावत के साथ किसिंग सीन दिया था। इस किसिंग सीन के बाद बॉलीवुड में किस का बादशाह कहा जाने लगा।

फ्रेंच किस का पुराना इतिहास

लोगों में आजकल फ्रेंच किस सबसे अधिक मशहूर हो गई है। लेकिन ये किस पहली बार कब की गई इसका पता बहुत कम लोगों को होगा। आइए आपको बताते हैं क्या है इसकी हिस्ट्री। इतिहास के मुताबिक अमरीकी और बर्तानिया फ़ौज जब यूरोप से जंग जीतकर आए तो जीत की खुशी में उन्होंने अपनी पत्नियों को पूरे जूनून के साथ किस किया। बस तभी से फ्रेंच किस फेमस हो गई।

 दुनिया की सबसे लंबी किस और वर्ल्ड रिकॉर्ड

किसी को कितनी देर तक किस कर सकते हैं? शायद आपका जवाब कुछ मिनटों का होगा मगर क्या आप जानते हैं कि सबसे लम्बी किस घंटों की नहीं बल्कि दो दिन से भी ज्यादा की थी। लेकिन आपको यह जानकार हैरानी होगी कि दुनिया की सबसे लंबी किस 58 घंटे, 35 मिनट और 58 सेकंड्स की थी। थाइलैंड के दो लोगों Ekkachai Tiranarat and Laksana Tiranarat ने ये खिताब अपने नाम किया है।

किस की शुरुआत 12 फरवरी से हुई थी और 15 फरवरी तक ये कपल इसी पोजीशन में डटा रहा था। किस के इस रिकॉर्ड को 'गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड्स' में शामिल किया गया था।

Web Title: kissDay Twitter users remember Imran Hashmi said today is your day

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे