जब पुलिस ने अपने बिलखते बच्चे से कहा, 'बेटा जल्दी आ जाऊंगा', वायरल वीडियो देख लोग हुए इमोशनल

By पल्लवी कुमारी | Published: May 1, 2019 10:43 AM2019-05-01T10:43:56+5:302019-05-01T10:43:56+5:30

वीडियो को ट्विटर यूजर अरुण बोथरा ने शेयर किया था। माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट पर उनके बायो में कहा गया है कि वह ओडिशा के भुवनेश्वर के पुलिस कॉप हैं।

Kid stops Police father from leaving for work, Twitter gets emotional viral video | जब पुलिस ने अपने बिलखते बच्चे से कहा, 'बेटा जल्दी आ जाऊंगा', वायरल वीडियो देख लोग हुए इमोशनल

जब पुलिस ने अपने बिलखते बच्चे से कहा, 'बेटा जल्दी आ जाऊंगा', वायरल वीडियो देख लोग हुए इमोशनल

Highlightsइस वीडियो को देखकर लोग सोशल मीडिया खासकर ट्विटर पर काफी भावुक कर देने वाली प्रतिक्रिया दे रहे हैं।सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा ये वीडियो 1 मिनट 25 सेकेंड का है।

सोशल मीडिया पर आये दिन कई वीडियो वायरल होते हैं। लोकसभा चुनाव 2019 के इतर इन दिनों सोशल मीडिया पर एक पुलिसकर्मी का वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक पिता -बेटे का प्यार तो है ही लेकिन साथ में ये भी देखने को मिल रहा है कि खाकी वर्दी पहन कर देश की सुरक्षा करना आसान काम नहीं है। 

इस वीडियो को देखकर लोग सोशल मीडिया खासकर ट्विटर पर काफी भावुक कर देने वाली प्रतिक्रिया दे रहे हैं। इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक पुलिस वाला पिता जब अपनी  खाकी वर्दी पहन कर दफ्तर जाने के लिए निकलता है तो उसका एक छोटा बेटा कैसा उसका पैर पकड़कर उसे रोकने की कोशिश करता है। 

इस वीडियो में पुलिस अधिकारी का बेटा, उनसे ड्यूटी पर न जाने की जिद्द कर रहा है। वीडियो में आप देख सकते है कि पिता के पैर को पकड़कर बच्चा रोने लगता है। ताकि वो घर से बाहर न जा पायें। अपने छोटे से बेटे को इस कदर रोता देख पिता कहता है, 'बेटा, जल्दी आ जाउंगा, जान दे बेटा। लेकिन इसके बाद भी बेटा शांत नहीं होता है और रोता रहता है। 

इस वीडियो को ट्विटर यूजर अरुण बोथरा ने शेयर किया था। माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट पर उनके बायो में कहा गया है कि वह  ओडिशा के भुवनेश्वर के पुलिस कॉप हैं।  

ये वीडियो 1 मिनट 25 सेकेंड का है। वीडियो शेयर करने वाले अरूण ने लिखा है, पुलिस की नौकरी का यह सबसे मुश्किल हिस्सा होता है। लंबे और अनिश्चित ड्यूटी घंटों के कारण अधिकांश पुलिस अधिकारियों को इस स्थिति का सामना करना पड़ता है।

इस वीडियो पर लोग काफी भावुक प्रतिक्रिया दे रहे हैं। लोग पुलिस वालों के लिए लिख रहे है, आपको सलाम, आप जैसे लोगों की वजह से हमारा देश खतरे से बाहर है। वहीं, कुछ लोगों का कहना है कि इस वीडियो को देखने के बाद वो इतने इमोशनल हो गए हैं कि उनके पास शब्द नहीं है, इस भावना को व्यक्त करने के लिए।





Web Title: Kid stops Police father from leaving for work, Twitter gets emotional viral video

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे