करवा चौथ व्रत को लेकर सोशल मीडिया ट्विटर पर ट्विटर पर हैशटैग #Reality_Of_करवाचौथ टॉप ट्रेंड में है। ऐसी मान्यता है कि करवा चौथ का व्रत रखने से सुहाग अमर होने का वरदान मिलता है। इस हैशटैग के साथ लोग ट्विटर पर करवा चौथ के जुड़े भ्रम के बारे में बात कर रहे हैं। इस हैशटैग में ट्वीट करने वाले सिर्फ पुरुष ही नहीं हैं बल्कि महिलाएं भी हैं। जो इस करवा चौथ व्रत की आलोचनाएं कर रही हैं। इस हैशटैग के समर्थन में ट्वीट करने वालों का मानना है कि ये व्रत रखना बस एक अंधविश्वास है।
#Reality_Of_करवाचौथ के साथ धर्म गुरु संत रामपाल जी महाराज का एक वीडियो जमकर शेयर किया जा है। वायरल वीडियो में संत रामपाल जी महाराज संस्कति में श्लोक पढ़ रहे हैं और उसको हिंदी में अनुवाद कर बता रहे हैं। संत रामपाल जी महाराज कहते दिख रहे हैं जो महिलाएं करवा चौथ का व्रत रखती हैं, वह नर्क में जाती हैं। संत रामपाल जी महाराज वीडियो में किसी महिला की कथा सुना रहे हैं, जिनके पति की मौत करवा चौथ के दिन ही हो जाती है।
इस हैशटैग के साथ संत रामपाल जी महाराज की पुस्तक ज्ञान गंगा को खरीदने की भी सलाह दी जा रही है।
एक यूजर ने लिखा, करवा चौथ करने से अगर पति की उम्र बढ़ती है तो आज कोई भी औरत विधवा नहीं होती।
इस हैशटैग के साथ गीता के अध्याय 6 के 16 श्लोक का भी जिक्र किया जा रहा है। दावा किया जा रहा है कि गीता के अध्याय 6 के 16 श्लोक में किसी भी प्रकार के वत्र को करने की मनाही है।
हैशटैग के साथ ये भी दावा किया जा रहा है कि करवा चौथ को रखने वाली महिलाएं गधा योनि में जन्म लेती हैं।
ट्विटर पर लोगों को करवा चौथ की सच्चाई जानने के लिए टीवी पर सत्संग सुनने की सलाह दी जा रही है। एक यूजर ने लिखा, जरा सोचो करवा चौथ के व्रत के दिन ही लाखों बहने विधवा हो जाती हैं! यदि इस व्रत को करने से पति की आयु लंबी होती है तो बहन विधवा क्यों होती है?