गज़ब! जिम और गाड़ियों पर होने वाले खर्चे से बचने के लिए एक कार चार बाइक वाले इस शख्स ने खरीदा घोड़ा; बोला- प्रदूषण भी नहीं, पर्यावरण भी साफ

By आजाद खान | Published: January 1, 2022 03:48 PM2022-01-01T15:48:59+5:302022-01-01T15:50:55+5:30

बाबूलाल ने इस घोड़े को खरीदने के पीछे प्रदूषण को कम करने की बात कही है। उनका यह भी कहना है कि इससे वे पर्यावरण को भी साफ रख पाएंगे।

karnataka viral news Vijayapura Babulal Chavan buys horse to stay fit decrease pollution save fuel and environment | गज़ब! जिम और गाड़ियों पर होने वाले खर्चे से बचने के लिए एक कार चार बाइक वाले इस शख्स ने खरीदा घोड़ा; बोला- प्रदूषण भी नहीं, पर्यावरण भी साफ

गज़ब! जिम और गाड़ियों पर होने वाले खर्चे से बचने के लिए एक कार चार बाइक वाले इस शख्स ने खरीदा घोड़ा; बोला- प्रदूषण भी नहीं, पर्यावरण भी साफ

Highlightsएक कार और चार बाइक होने के बावजूद भी बाबूलाल ने सफर के लिए एक घोड़ा खरीदा है। घोडे़ के खरीदने के पीछे जिम और गाड़ियों में हो रहे तेल के खर्चे को जिम्मेदार बताया है।उन्होंने बताया कि वे केवल अपने जिम के लिए महीने का 4 हजार खर्च करते हैं।

कर्नाटक:कर्नाटक के विजयपुरा में एक अजीबो गरीब मामला सामने आया है। यहां के एक व्यापारी ने अपने आपको फिट और फाइन रखने के लिए एक घोड़ा खरीदा है। व्यापारी का नाम बाबूलाल चव्हाण है। बाबूलाल ने घोड़ा खरीदने के पीछे एक और खास कारण बताया है। उनका मानना है कि बाजार में तेल की कीमतें आसमान छू रही हैं ऐसे में वे इस घोड़े से अपनी रोज की यात्रा कर वह अच्छा खासा पैसा बचा पाएंगे। बाबूलाल के इस सोच की लोग तारीफ ही नहीं कर रहे, बल्कि इनसे प्रेरणा लेकर वे भी इको फ्रेंडली उपाय देख रहे हैं।

खास गुजराती जाति का खरीदा घोड़ा

49 साल के बाबूलाल चव्हाण फिट रहना बहुत पसंद करते है यही कारण है कि वे इसके लिए जिम भी ज्वाइन किए हैं। वे गाड़ियों पर खर्च होने वाली तेल को बचाने के लिए भी इस इको फ्रेंडली विकल्प को चुना है। बाबूलाल ने अपने ट्रांसपोर्ट के लिए एक गुजराती जाति का घोड़ा खरीदा है। इस पर उनका कहना है कि इस जाति के घोड़े अच्छा होते हैं। बता दें कि बाबूलाल के पास एक कार और चार बाइक भी है। 

बाबूलाल के लिए घोड़ा खरीदना ही समझदारी था

बाबूलाल का कहना है कि वे इस घोड़े को खरीदने से पहले बहुत हिसाब किए थे। हिसाब में उन्होंने पाया कि जितना वे गाड़ियों के तेल और अपने जिम के लिए खर्चा करते हैं, उसमें समझदारी यही है कि वे उससे कही कम लागत में एक घोड़ा खरीद लें। बाबूलाल ने बताया कि वे अपने केवल जिम के पीछे महिने के 4 हजार रुपए खर्च करते हैं। इससे कहीं ज्यादा वे अपने गाड़ियो के पीछे खर्च करते हैं। उन्होंने अपने घोड़े खरीदने के पीछे फिट रहने, प्रदूषण कम करने और पर्यावरण को भी साफ रखने की अपनी मंशा बताई है। 
 

Web Title: karnataka viral news Vijayapura Babulal Chavan buys horse to stay fit decrease pollution save fuel and environment

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे