देखें वीडियो: आखिर क्यों यह शख्स बिजी सड़क पर लेटकर मार रहा है ऐसे लुढ़कनी, जानें पूरा मामला

By आजाद खान | Updated: September 15, 2022 16:28 IST2022-09-15T16:26:34+5:302022-09-15T16:28:41+5:30

इस पर बोलते हुए समाजिक कार्यकर्ता नित्यानंद ने कहा, “इस सड़क का इस्तेमाल रोजाना हजारों लोग करते हैं। यहां तक कि मुख्यमंत्री भी इस रास्ते से गुजर चुके हैं। अब सड़क की मरम्मत के लिए या तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी या फिर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी यहां आना चाहिए।"

Karnataka news social worker Nityananda Olakadu rolls on road to protest potholes roads Udupi video viral | देखें वीडियो: आखिर क्यों यह शख्स बिजी सड़क पर लेटकर मार रहा है ऐसे लुढ़कनी, जानें पूरा मामला

देखें वीडियो: आखिर क्यों यह शख्स बिजी सड़क पर लेटकर मार रहा है ऐसे लुढ़कनी, जानें पूरा मामला

Highlightsसोशल मीडिया पर नित्यानंद नामक एक समाजिक कार्यकर्ता का वीडियो खूब वायरल हो रहा है। वीडियो में वह बीजी सड़क पर लुढ़कते हुए दिखाई दे रहा है। नित्यानंद ने खराब सड़कों की हालत पर इस तरीके से प्रदर्शन किया है।

Viral Video:कर्नाटक के उडुपी में एक समाजिक कार्यकर्ता ने ‘उरुलु सेव’ नामक एक परंपरा के सहारे प्रदर्शन किया है। आपको बता दें कि ‘उरुलु सेव’ एक धार्मिक अनुष्ठान है जिसे लोग मंदिर में करते है। ऐसे में उडुपी के सड़कों पर एक समाजिक कार्यकर्ता को ‘उरुलु सेव’ के तहत उसे लुढ़कते हुए देखा गया है। 

इस प्रदर्शन का वीडियो भी सामने आया है जिसमें समाजिक कार्यकर्ता को ऐसा करते हुए देखा गया है। बता दें कि कर्नाटक में खराब सड़कों की हालत पर यह पहला विरोध-प्रदर्शन नहीं है। इससे पहले भी सोशल मीडिया पर इस तरह के प्रदर्शन देखे गए है। 

क्या दिखा वीडियो में

सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो में यह देखा गया है कि नित्यानंद ओलाकाडु नामक एक समाजिक कार्यकर्ता गेरुआ रंग के कपड़े पहनकर उडुपी के सड़कों पर लुढ़कियां खा रहे है। उन्हें एक जगह से दूसरे जगह लुढ़कियां खाते हुए जाते देखा जा रहा है। 

वीडियो में यह भी देखा जा रहा है कि जहां नित्यानंद लुढ़िकयां मार रहे है, वहां आस-पास गाड़िया भी चल रही है और वे एक बिजी सड़क पर अपना विरोध प्रदर्शन कर रहे है। यह घटना उडुपी-मणिपाल राष्ट्रीय राजमार्ग का है जहां की सड़कों की हालत काफी खस्ता है। 

सड़कों की हालत को देखते हुए नित्यानंद ने इस तरीके से प्रदर्शन करने की ठानी थी। 

‘उरुलु सेव’ किसे कहते है

आम तौर पर ‘उरुलु सेव’ एक धार्मिक अनुष्ठान है जिसे समाज के कल्याण मंदिरों में किया जाता है। ‘उरुलु सेव’ के दौरान जो भी इसे करता है, वह जमीन पर लुढ़क-लुढ़क कर एक जगह से दूसरी जगह जाता है। 

बताया जा रहा है कि नित्यानंद ने अपना प्रदर्शन शुरू करने से पहले नारियल तोड़ा था और फिर सड़क पर पड़े गड्ढों की ‘आरती’ उतारी थी। 

अनोखे अन्दाज में क्यों किया प्रदर्शन

मामले में नित्यानंद का कहना है कि तीन साल पहले सड़क बनाने को लेकर टेंडर आवंटित किया गया है लेकिन फिर भी सड़के नहीं बनी और इसकी हालत खस्ता है। इस पर बोलते हुए नित्यानंद ने कहा, “कोई भी यह मुद्दा नहीं उठा रहा है। इस सड़क का इस्तेमाल रोजाना हजारों लोग करते हैं। यहां तक कि मुख्यमंत्री भी इस रास्ते से गुजर चुके हैं। अब सड़क की मरम्मत के लिए या तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी या फिर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी यहां आना चाहिए।"
 

Web Title: Karnataka news social worker Nityananda Olakadu rolls on road to protest potholes roads Udupi video viral

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे