लाइव न्यूज़ :

राहुल गांधी-कमलनाथ के साथ ज्योतिरादित्य सिंधिया की तस्वीर वायरल, दो महीने से पहले से दे रहे थे कांग्रेस छोड़ने का संकेत!

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: March 11, 2020 10:26 IST

मध्य प्रदेश में कांग्रेस द्वारा सबसे बड़ी पार्टी बनने के बाद मुख्यमंत्री पद का फैसला दिल्ली में हुआ है. दिल्ली में तत्कालीन कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कमलनाथ और ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ एक तस्वीर शेयर कर लिखा था, "सब्र और समय सबसे ताकतवर योद्धा हैं.

Open in App
ठळक मुद्देमीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ज्योतिरादित्य सिंधिया को राज्यसभा भेजने के अलावा, केंद्र में बड़ा मंत्रालय दिया जा सकता हैज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थन में अब तक मध्य प्रदेश के 21 कांग्रेस विधायकों ने इस्तीफा दिया है.

क्या कांग्रेस के दिग्गज नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया पिछले दो महीने कांग्रेस पार्टी छोड़ने का संदेश सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर के जरिए दे रहे थे? ज्योतिरादित्य सिंधिया के पिछले दो महीने का ट्विटर अकाउंट खंगालने के बाद ऐसा ही प्रतीत हो रहा है। दिसंबर 2018 में मध्य प्रदेश में कांग्रेस पार्टी की जीत के बाद तत्कालीन कांग्रेस अध्यक्ष ने कमलनाथ और उनका फोटो एक साथ शेयर किया था। इसके बाद कमलनाथ को मुख्यमंत्री बनाने की घोषणा की गई थी। हालांकि ये बात ज्योतिरादित्य सिंधिया के गले कभी नहीं उतरी।

 

The two most powerful warriors are patience and time.- Leo Tolstoy pic.twitter.com/MiRq2IlrIg— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) December 13, 2018

 

1 जनवरी को ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपने जन्मदिन पर मुख्यमंत्री ऑफिस द्वारा शुभकामना संदेश को रि-ट्वीट करते हुए धन्यवाद ज्ञापन दिया था। इसके बाद पिछले 70 दिनों में देखा जाए तो उन्होंने एक भी तस्वीर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी, दिग्विजय सिंह और कमलनाथ के साथ शेयर नहीं की है। 

इस दौरान पिछले दो महीने ज्योतिरादित्य सिंधिया ने दो बार कांग्रेस कार्यसमिति (CWC) की मीटिंग में शामिल होने के बाद उसकी तस्वीरें ट्विटर पर शेयर की। इसमें 11 जनवरी को CWC मीटिंग की एक फोटो उन्होंने कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के साथ शेयर की।

 

कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी जी की अध्यक्षता में दिल्ली में आयोजित कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक में भाग लिया| pic.twitter.com/NINbiuQ1kh— Jyotiraditya M. Scindia (@JM_Scindia) January 11, 2020

 

पिछले दो महीनों में ज्योतिरादित्य सिंधिया कांग्रेस के अन्य बड़े नेताओं की तरह केंद्र सरकार या भारतीय जनता पार्टी की आलोचना नहीं दिखे। सिर्फ 17 जनवरी को अमेजन-केंद्र सरकार विवाद के समय सिंधिया ने पीयूष गोयल को टैग करते हुए एक ट्वीट किया था।

27 जनवरी को उनके समर्थकों "शुद्ध के लिए युद्ध" महाअभियान की शुरुआत की जो ग्वालियर क्षेत्र से शुरू हुई। इस दौरान ज्योतिरादित्य सिंधिया ग्वालियर संभाग के क्षेत्रों में घूमे। इसके अलावा मध्य प्रदेश के कई जिलों में अपने समर्थकों द्वारा बुलाए जाने पर पहुंचे जिसकी तस्वीरें वो लगातार सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रहे थे। 

 

#ShudhkeLiyeYuddh महाअभियान के अंतर्गत 31 जनवरी को ग्वालियर में जन जागरूकता रैली का आयोजन किया जा रहा है।जिसमें विशेष रूप से कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव @JM_Scindia जी सम्मिलित होगे।आमजन के बेहतर व स्वस्थ्य जीवन के लिए के इस अभियान में आप भी सम्मिलित होकर अपना योगदान दे| pic.twitter.com/VgUUcJK0ZF— Pradhuman Singh Tomar (@PradhumanINC) January 29, 2020

 

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 में ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस का प्रचार किया। उन्होंने नांगलोई, दिल्ली केंट और मुंडका में कांग्रेस प्रत्याशियों के पक्ष में जनसभा की।  इसके बाद अधिकतर समय उनका मध्य प्रदेश में ही बीता।

 

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए कल नांगलोई विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी मनदीप सिंह जी के पक्ष में आयोजित जनसभा को संबोधित किया। pic.twitter.com/zijvIt3nA2— Jyotiraditya M. Scindia (@JM_Scindia) February 5, 2020

 

दिल्ली हिंसा के बीच कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक में सिंधिया 26 फरवरी को शामिल हुए। इसकी तस्वीर भी उन्होंने शेयर की। वो प्रियंका गांधी के बगल में खड़े दिखे। दिल्ली हिंसा के लिए उन्होंने केंद्र सरकार के साथ ही दिल्ली सरकार पर भी निशाना साधा, हालांकि वह पार्टी अन्य नेताओं की तरह नहीं बोले।

 

The situation in Delhi today is the result of a huge failure of duty on the part of the state and central governments. What took them so long to respond to the situation?— Jyotiraditya M. Scindia (@JM_Scindia) February 26, 2020

 

टॅग्स :ज्योतिरादित्य माधवराव सिंधियाकांग्रेसराहुल गांधीकमलनाथभारतीय जनता पार्टी (बीजेपी)मध्य प्रदेश
Open in App

संबंधित खबरें

भारतजीवन रक्षक प्रणाली पर ‘इंडिया’ गठबंधन?, उमर अब्दुल्ला बोले-‘आईसीयू’ में जाने का खतरा, भाजपा की 24 घंटे चलने वाली चुनावी मशीन से मुकाबला करने में फेल

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो के उड़ानों के रद्द होने पर राहुल गांधी ने किया रिएक्ट, बोले- "सरकार के एकाधिकार मॉडल का नतीजा"

भारतSanchar Saathi App: विपक्ष के आरोपों के बीच संचार साथी ऐप डाउनलोड में भारी वृद्धि, संचार मंत्रालय का दावा

भारतMCD Bypoll Results 2025: दिल्ली के सभी 12 वार्डों के रिजल्ट अनाउंस, 7 पर बीजेपी, 3 पर AAP, कांग्रेस ने 1 वार्ड जीता

ज़रा हटके अधिक खबरें

ज़रा हटकेShocking Video: तंदूरी रोटी बनाते समय थूक रहा था अहमद, वीडियो वायरल होने पर अरेस्ट

ज़रा हटकेVIDEO: दूल्हा मंडप में खेलने लगा फ्री फायर, देखें वायरल वीडियो

ज़रा हटकेVIDEO: AAP विधायक गोपाल इटालिया पर जूता फेंका, देखें वायरल वीडियो

ज़रा हटकेVIDEO: सीएम योगी ने मोर को अपने हाथों से दाना खिलाया, देखें वीडियो

ज़रा हटकेVIDEO: बारात में रसगुल्ले खत्म होने पर चली-कुर्सियां, मारपीट का वीडियो वायरल