लॉकडाउन में बाहर खाना खाने का युवक ने किया गजब जुगाड़, लोगों ने कहा- खाने के लिए ये कुछ भी कर सकते हैं
By दीप्ती कुमारी | Updated: May 23, 2021 17:56 IST2021-05-23T17:56:04+5:302021-05-23T17:56:30+5:30
इन दिनों सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है , जिससे देककर आप भी कहेंगे कि वाह क्या जुगाड़ है । लॉकडाउन में बाहर का खाना सुरक्षित तरीके से खाने का ये बेहतर उपाय है ।

फोटो सोर्स - सोशल मीडिया
मुंबई: देशभर में लोग कोरोना की दूसरी लहर से जूझ रहे हैं और इससे बचाव के लिए लोगों को घरों में ही रहने की सलाह दी जा रही है। केवल जरूरी काम पड़ने पर ही बाहर जाना चाहिए । लॉकडाउन के दौरान कई लोग ऐसी भी शिकायत कर रहे हैं कि वे घर में रहकर और केवल घर का खाना खाकर बोर हो रहे हैं । लोगों का बाहर घूमना-फिरना, खाना-पीना पूरी तरह से बंद हो गया है ।
ऐसे में सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देख कर आप भी इस अनोखे जुगाड़ को जरूर अपनाना चाहेंगे और इस इनोवेशन को पसंद करेंगे ।
आईपीएस ने कहा - यह कोई भी कर सकता है
दरअसल लॉकडाउन की वजह से बाहर खाना भी मुश्किल हो गया है। वायरस के डर से लोग बाहर खाना खाने भी नहीं जा रहे हैं । ऐसे में सोशल मीडिया पर बाहर खाना खाने को लेकर एक अनोखा वीडियो वायरल हो रहा है, जिससे आप भी बाहर खाना खा सकते हैं ।
सोशल मीडिया पर यह वीडियो आईपीएस अधिकारी दीपांशु काबरा ने शेयर किया है । वीडियो के कैप्शन में उन्होंने लिखा, कोविड के कारण बाहर जाकर खाना सुरक्षित नहीं है इसलिए दुनिया भर में इनोवेटिव आइडिया निकाले जा रहे हैं । यह भी एक अनोखा इन्वेंशन है कोई भी अपना सकता है ।
#CovidJugaad:
— Dipanshu Kabra (@ipskabra) May 20, 2021
Covid के कारण बाहर जाकर खाना सुरक्षित नही. इसलिए दुनियाभर में इन्नोवेटिव आइडिया निकाले जा रहे हैं. यह भी एक अनोखा इनोवेशन है.
इसे कोई भी अपना सकता है... pic.twitter.com/j2Vyw6AU0z
इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि दो लोग कार में बैठे हैं और एक फूड वर्कर आता है और कार में ही दोनों के लिए टेबल फिट कर देता है । फिर वह उस पर उनका ऑर्डर सजा देता है, जिसके बाद दोनों कार में बैठकर ही मजे से खाना खाते हैं ।
सोशल मीडिया पर यह वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है और लोग इस जुगाड़ को खूब पसंद भी कर रहे हैं इस वीडियो को अब तक 3 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है । लोग इस वीडियो पर खूब कमेंट भी कर रहे हैं । एक यूजर ने कहा - खाना के लिए कुछ भी कर सकते हैं ।