VIDEO: झारखंड में दो मालगाड़ियों की भयंकर टक्कर, डिब्बे एक दूसरे पर चढ़ गए, देखें वीडियो
By संदीप दाहिमा | Updated: July 3, 2025 19:12 IST2025-07-03T19:10:01+5:302025-07-03T19:12:05+5:30
Jharkhand Train Accident Video: झारखंड के साहेबगंज में दो मालगाड़ियों में टक्कर हो गई है, टक्कर इतनी जोरदार थी की डिब्बे एक दूसरे पर चढ़ गए और धूल का गुबार उठा।

VIDEO: झारखंड में दो मालगाड़ियों की भयंकर टक्कर, डिब्बे एक दूसरे पर चढ़ गए, देखें वीडियो
Jharkhand Train Accident Video: झारखंड के साहेबगंज में दो मालगाड़ियों में टक्कर हो गई है, टक्कर इतनी जोरदार थी की डिब्बे एक दूसरे पर चढ़ गए और धूल का गुबार उठा। जैसे ही टक्कर हुई ट्रैक पर अफरा-तफरी मच गई किसी को समझ नहीं आ रहा था की ये कैसे हुआ। लोगों का कहना है की मालगाड़ी पत्थरों से लदी हुई खड़ी थी और कुछ डिब्बे अपने आप आगे की तरफ लुढ़कने लगे और जाकर दूसरी मालगाड़ी में टकरा गए, रेलवे को भारी नुक्सान हुआ है और इसकी जांच की जा रही है।