झारखंड में सामने आया एसडीएम ज्योति मौर्य जैसा मामला!, पति ने पढ़ाकर बनाया एएनएम, प्रेमी संग फरार

By एस पी सिन्हा | Updated: July 7, 2023 21:04 IST2023-07-07T21:02:33+5:302023-07-07T21:04:55+5:30

पत्नी उसके साथ धोखेबाजी कर बेटे सहित लापता हो गई है। कन्हाई लाल पंडित ने बताया कि कल्पना पढ़ना चाहती थी, लेकिन इतने पैसे नहीं थे कि पढ़ा सके।

Jharkhand Case like SDM Jyoti Maurya surfaced Husband became ANM by teaching absconding with lover | झारखंड में सामने आया एसडीएम ज्योति मौर्य जैसा मामला!, पति ने पढ़ाकर बनाया एएनएम, प्रेमी संग फरार

सांकेतिक फोटो

Highlightsपत्नी के जिद के आगे झुकना पड़ा। मजदूरी कर परिवार का खर्च चलाते हुए पत्नी को पढ़ाया।पत्नी की शिक्षा के खातिर कन्हाई ने बोरिया में मकान बनाया

रांचीः उत्तर प्रदेश में एसडीएम ज्योति मौर्य का मामला अभी सुर्खियों में ही है कि इसीबीच झारखंड के साहिबगंज जिले के बोरियो से ऐसा ही एक मामला सामने आया है। यहां एक शख्स ने अपनी पत्नी को पढ़ा-लिखाकर नर्स बनाया, लेकिन वह अब उसके साथ नहीं रहना चाहती है। पीड़ित व्यक्ति की पहचान कन्हाई लाल पंडित के रूप में हुई है।

साल 2009 में उसकी शादी कल्पना कुमारी से हुई। दोनों का एक 10 साल का बेटा भी है। पति ने बताया कि उसने कर्ज लेकर अपनी पत्नी को पढ़ाया लिखाया और एएनएम बनाया। अब पत्नी उसके साथ धोखेबाजी कर बेटे सहित लापता हो गई है। कन्हाई लाल पंडित ने बताया कि कल्पना पढ़ना चाहती थी, लेकिन इतने पैसे नहीं थे कि पढ़ा सके।

पत्नी के जिद के आगे झुकना पड़ा। मजदूरी कर परिवार का खर्च चलाते हुए पत्नी को पढ़ाया। पत्नी की शिक्षा के खातिर कन्हाई ने बोरिया में मकान बनाया। वहीं, शिबू सोरेन जनजातीय विद्यालय में पत्नी को एडमिशन दिलवाया। इसके बाद टाटा जमशेदपुर में नर्सिंग कॉलेज में वैकेंसी निकली, तो कल्पना ने एएनएम की पढ़ाई करने की इच्छा जताई।

कन्हाई लाल ने नर्सिंग ट्रेनिंग सेंटर में दो लाख फीस का भुगतान किया। कल्पना ने यहां पढ़ाई कर डिग्री ली। पत्नी की पढ़ाई और रहने का खर्चे में कन्हाई पर कर्ज चढ़ गया। इधर ट्रेनिंग पूरी होते ही कल्पना ने झुमावती नर्सिंग होम में बतौर नर्स ज्वॉइन कर लिया। इसके बाद गुजरात से ही मेहनत करके पति ने अपना कर्ज खत्म किया।

इधर होली के पहले पति अपने बांझी स्थित घर लौटा तो पत्नी का हावभाव बदला बदला दिखा। जब पती ने उससे कारण पूछा तो पत्नी ने कहा कि अब वह उसके साथ नहीं रहना चाहती है। पति ने बताया कि इसके बाद वह पत्नी को लेकर अपने ससुराल गया और सास-ससुर को इसकी जानकारी दी।

फिर वहां से समझा-बुझाकर उसे वापस लाया। इस बीच 14 अप्रैल को पत्नी मायके जाने की बात कहकर घर से निकली और बेटा सहित लापता हो गई। उसने अपनी पत्नी और बच्चे की काफी खोजबीन की। अपने ससुराल में भी जाकर पूछताछ की, लेकिन उन लोगों ने कुछ भी नहीं बताया।

लाचार पति ने कहा कि उसे पूरा यकीन है कि उसकी पत्नी कल्पना उसे धोखा देकर किसी दूसरे प्रेमी के साथ रह रही है। लाचार पति गुरुवार को पत्नी की सकुशल बरामदगी को लेकर गुहार लगाने साहिबगंज एसडीपीओ राजेंद्र दुबे के कार्यालय में पहुंचा। इस मामले को लेकर वह आदालत गया है और परिवाद भी दायर किया है।

Web Title: Jharkhand Case like SDM Jyoti Maurya surfaced Husband became ANM by teaching absconding with lover

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे