'खट्टर सरकार को फटकार', कांग्रेस प्रवक्ता ने मनोहर लाल पर ली चुटकी, वायरल हो गया ट्वीट 

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: October 24, 2019 16:35 IST2019-10-24T16:35:19+5:302019-10-24T16:35:19+5:30

हरियाणा चुनाव रुझानों के अनुसार भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के बीच हरियाणा में काटे की टक्कर दिख रही है। इस चुनाव में दुष्यंत चौटाला की जेजेपी ने कमाल किया है।

jaiveer shergill reaction on haryana assembly election says Looks like Fatkar” to Khattar Sarkar | 'खट्टर सरकार को फटकार', कांग्रेस प्रवक्ता ने मनोहर लाल पर ली चुटकी, वायरल हो गया ट्वीट 

'खट्टर सरकार को फटकार', कांग्रेस प्रवक्ता ने मनोहर लाल पर ली चुटकी, वायरल हो गया ट्वीट 

Highlightsहरियाणा में बीजेपी 38, कांग्रेस 33 और जेजेपी 10 और अन्य 9 से आगे चल रहे हैं।मनोहर लाल खट्टर करनाल विधानसभा सीट से जीत चुके हैं। 

कांग्रेस के प्रवक्ता जयवीर शेरगिल ने हरियाणा विधानसभा चुनाव-2019 के नतीजों को देखते हुए मनोहर लाल खट्टर पर तंज कसा है। उनका ये ट्वीट वायरल हो गया है। उन्होंने अपने अधिकारिक ट्विटर हैंडल पर लिखा है, ऐसा लग रहा है मानो किसान और बेरोजगार ने खट्टर सरकार को फटकार लगाया है। मनोहर लाल खट्टर करनाल विधानसभा सीट से जीत चुके हैं। 

जयवीर शेरगिल ने कहा है कि मौजूदा परिस्थिति के अनुसार मनोहर लाल खट्टर का दोबारा मुख्यमंत्री बनना मुश्किल है। 

हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष कुमारी शैलजा और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा ने भी  बेरोजगारी और "बिगड़ती कानून व्यवस्था" को लेकर मनोहर लाल खट्टर नीत भाजपा सरकार पर निशाना साधा है।

हरियाणा में बीजेपी 38, कांग्रेस 33 और जेजेपी 10 और अन्य 9 से आगे चल रहे हैं। हरियाणा चुनाव रुझानों के अनुसार भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के बीच हरियाणा में काटे की टक्कर दिख रही है। इस चुनाव में दुष्यंत चौटाला की जेजेपी ने कमाल किया है और खुद दुष्यंत चौटाला किंगमेकर बनते दिख रहे हैं। 

Web Title: jaiveer shergill reaction on haryana assembly election says Looks like Fatkar” to Khattar Sarkar

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे